मदन लाल अध्यक्ष व एसपी सिंह बने उपाध्यक्ष

चार पदों के लिए हुए मतदान, 35 में 33 अधिवक्ताओं ने डाले वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 5:37 PM

चक्रधरपुर बार एसोसिएशन

चार पदों के लिए हुए मतदान, 35 में 33 अधिवक्ताओं ने डाले वोट

संवाददाता, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को हुआ. मदन लाल कुमार अध्यक्ष और सुरेश प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. अनंत कुमार महतो सचिव, ज्ञानेंद्र कांडेयांग सह कोषाध्यक्ष बने. संयुक्त सचिव कुमार अभिषेक प्रसाद (प्रशासक), दिलीप प्रधान लाइब्रेरियन, प्रमोद बेहरा कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये. गवर्निंग काउंसिल में लक्ष्मी देवी महतो, विद्यासागर मिश्रा, हरिपद प्रमाणिक, मो नासिर, आशुतोष मिश्रा निर्विरोध पहले ही चुने जा चुके थे. शनिवार सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर दो बजे तक चली. चार पदों के लिए हुए मतदान में 35 में 33 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. दोपहर ढाई बजे मतों की गिनती शुरू हुई. इसमें मदन लाल कुमार 19 मत पाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, जबकि 22 मत पाकर सुरेश प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष चुने गये. अनंत कुमार महतो 20 मत पाकर सचिव बने, जबकि ज्ञानेंद्र कांडेयांग 21 मत पाकर सह कोषाध्यक्ष बने, जीत के बाद अधिवक्ताओं के बीच जश्न का माहौल दिखा. जिन अधिवक्ताओं को हार का सामना करना पड़ा, वह परिणाम निकलते ही बार से निकल पड़े.

अध्यक्षजीते हारेमदन लाल कुमार (19 मत) सुमन कुमार चौरसिया (14 मत)उपाध्यक्षसुरेश प्रसाद सिंह (22 मत) सुब्रत प्रधान (11 मत)सचिवअनंत कुमार महतो (20 मत) मुरारी प्रधान (13 मत)सह कोषाध्यक्षज्ञानेंद्र कांडेयांग (21 मत) कदमा बोदरा (12 मत)सबके प्रयास से बनेगा बार भवन : मदन लालचक्रधरपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन लाल कुमार ने कहा कि बार भवन का निर्माण प्राथमिकता होगी. इस नेक कार्य में सभी अधिवक्ताओं की सहभागिता होगी. अधिवक्ताओं का इंश्योरेंस, आई कार्ड व अन्य सुविधाओं पर जोर होगा. अधिवक्ताओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी बार भवन का नहीं होना है. स्थायी बार भवन के लिए सरकार से मांग की जायेगी. सरकार से नहीं मिलने पर कोर्ट के नजदीक जमीन खरीद कर बार भवन बनाया जायेगा.

अधिवक्ताओं की परेशानियों को दूर करना है : एसपी सिंहनव निर्वाचित उपाध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की परेशानियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी. चक्रधरपुर बार में कई परेशानी है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि बार का अपना भवन नहीं है. बार भवन को बनाना चुनौती है. इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. सबके सहयोग से ही बार भवन का निर्माण हो सकेगा.

अधिवक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने पर रहेगा जोर : अनंत महतोबार एसोसिएशन के नव निर्वाचित सचिव अनंत महतो ने कहा कि बार की छोटी-छोटी परेशानियों की दूर करने की कोशिश करुंगा. इसमें बार के तमाम अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी है. अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर बार की जरूरतों को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. बिंदू बार कार्ययोजना तैयार कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

बार की समस्याओं को दूर करने की होगी कोशिश : कुमार अभिषेक प्रतापबार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चुने गये कुमार अभिषेक प्रताप ने कहा कि बार की परेशानियों को दूर करने के लिए ठोस निर्णय लिया जायेगा. बार की कई परेशानी है. सबसे बड़ी परेशानी बार भवन की है. बार भवन निर्माण कराने पर जोर होगा. अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version