Chaibasa News : नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू

बुधवार को उपवास रहकर खरना पूजा करेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:20 PM
an image

चक्रधरपुर. नहाय-खाय के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो गया. खरना बुधवार को होगा. सभी जगह छठ के गीतों से वातावरण पूरी भक्तिमय हो गया है. पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना करते हुए पूरी आस्था के साथ चना दाल, अरवा चावल, कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. बुधवार को उपवास रहकर खरना पूजा करेंगी. बुधवार को उपवास रहकर भगवान भास्कर की आराधना करते हुए पूरी पवित्रता के साथ खीर-रोटी बनाकर प्रसाद ग्रहण करेंगी. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. छठ मनाने को लेकर आज बाजार में खूब चहल पहल रही. बाजार में छठ महापर्व को लेकर फल, सूप दौरा समेत और सामानों की कई दुकानें सजी थी. लोगों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version