Chaibasa News : मनीष शर्मा ने जीता चक्रधरपुर ओपन चेस चैंपियनशिप का खिताब

15वां चक्रधरपुर ओपन चेस चैंपियनशिप, मनीष शर्मा समेत 6 विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:39 PM

चक्रधरपुर. 15वां चक्रधरपुर ओपन चेस चैंपियनशिप का खिताब पर मनीष शर्मा ने कब्जा जमाया. वहीं धनंजय हांसदा उपविजेता रहे. चेस अकाडमी चक्रधरपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में रेल मंडल के सेरसा चेस सचिव विश्वजीत चटर्जी ने मनीष शर्मा व धनंजय हांसदा समेत 6 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया. समारोह में श्री चटर्जी ने कहा कि चेस की बारीकियों को सीखने में बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बार अनरेटेड खिलाड़ियों ने रेटेड खिलाड़ी को हरा दिया. उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में चेस अकाडमी को नये संसाधनों से लैस करने की योजना है. प्रतियोगिता में 54 बच्चों ने भाग लिया. समारोह में वरिष्ठ शिक्षक डॉ मंगलेश पाठक, चेस अकाडमी प्रभारी कमल देवनाथ, कोच राजेश कुमार, जूनियर कोच उमेश सोना, शत्रुघ्न सिंह उपस्थित थे.

मनीष ने सर्वाधिक 5.5 अंक प्राप्त किया :

चेस प्रतियोगिता में मनीष शर्मा ने सर्वाधिक 5.5 अंक प्राप्त किये, जबकि धनंजय हांसदा, राजेश कुमार, भरत सिंह, मनीदीप मुखी ने 5-5 अंक व हिमांशु महतो ने 4.5 अंक प्राप्त किया था. बेस्ट अनरेटेड खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया. इसमें अच्युतानंद प्रधान, आदित्य वर्धन व अन्वेश महंता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.

विभिन्न आयु वर्ग के विजेता हुए पुरस्कृत :

अंडर-8 में ऋत्विक कुमार, अंडर-10 में अंगद करण, अंडर-12 में जीसान अहमद, अंडर-14 में श्रीजीत भौमिक

बेस्ट वीमेन का पुरस्कार :

शालू कुमारी, आदिति व आकृति मिश्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version