Loading election data...

Chaibasa News : जोबा मांझी का किला बरकरार या हुई सेंधमारी?

कुछ घंटे बाद मिलेगा मनोहरपुर विस को 16वां विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:49 PM
an image

राधेश सिंह राज, मनोहरपुर

मनोहरपुर विधानसभा को आज 16वां विधायक मिलेगा. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. विधानसभा क्षेत्र में अबतक 15 बार चुनाव में हुए हैं. इनमें जोबा माझी परिवार के दबदबा रहा है. इनमें छह बार इसी परिवार को जनता ने आशीर्वाद दिया है. आज तय हो जायेगा कि जोबा परिवार का किला बरकरार रहेगा या विपक्ष इस बार सेंधमारी करने में सफल हुआ है. क्षेत्र में जल, जंगल, जमीन के नारा को लेकर देवेंद्र माझी ने विकास का सपना देखा था. उसे उनके बाद उनकी पत्नी जोबा माझी और अब पुत्र जगत माझी मैदान में हैं. बहरहाल, कुछ घंटे बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि मनोहरपुर विस से 16वां विधायक कौन होगा.

2019 में किसे मिले थे कितने वोट:

1.जोबा माझी (झामुमो) 509452. गुरुचरण नायक (भाजपा) 349263.बिरसा मुंडा (आजसू) 13468

4. सुशीला टोप्पो (झाविमो) 35575. सुशील डांग (एपीआई) 2952

6. सबन हेंब्रम (झापा) 28367. डिंपल मुंडा(जदयू) 1674

8.लक्ष्मण मेलगांड़ी (भाआसे) 15049. परदेशी लाल मुंडा(बसपा) 1437

10.दिनेश चंद्र बोईपाई (एसयूसीआई(सी) 1178

किस चुनाव में कितने रजिस्टर मतदाता:

2000 में 136195

2005 में 1505802009 में 154936

2014 में 1855112019 में 197524

2024 में 221058

किस प्रत्याशी ने कितने अंतराल से जीता चुनाव:

2000 :जोबा माझी (यूजीडीपी ) को प्राप्त मत – 29607शिवा बोदरा (भाजपा) को प्राप्त मत – 20572

2005:जोबा माझी (यूजीडीपी ) को प्राप्त मत – 26810

गुरुचरण नायक (भाजपा) को प्राप्त मत – 252122009:

गुरुचरण नायक(भाजपा)को प्राप्त मत – 27360नवमी उरांव (झामुमो) को प्राप्त मत – 21090

2014:जोबा माझी( झामुमो) को प्राप्त मत – 57558

गुरुचरण नायक (भाजपा)को प्राप्त मत – 409892019:

जोबा माझी( झामुमो) को प्राप्त मत – 50945गुरुचरण नायक (भाजपा)को प्राप्त मत – 34926

मनोहरपुर विधानसभा में अब तक के विधायक

1952 सभनाथ देवगम (लोक सेवक संघ)1957 सभनाथ देवगम (झापा)

1962 रुद्र षाड़ंगी (निर्दलीय)1969 आर नायक( एसएसपी)

1972 दुर्गा प्रसाद जामुदा (कांग्रेस)1977 रत्नाकर नायक (निर्दलीय)

1980 रत्नाकर नायक (भाजपा)1985 देवेंद्र माझी ( निर्दलीय)

1990 कृष्ण चंद्र मुंडा (कांग्रेस)1995 जोबा माझी ( जेपीपी)

2000 जोबा माझी (यूजीडीपी)2005 जोबा माझी (यूजीडीपी)

2009 गुरुचरण नायक(भाजपा)2014 जोबा माझी (झामुमो)

2019 जोबा माझी (झामुमो)2024 ??????????

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version