Chaibasa News : लगन के साथ पढ़ाई कर बच्चे बनें अधिकारी, नाम रोशन करें : जोबा

सांसद ने साइकिल और कंबल का किया वितरण, लोगों का बढ़ाया हौसला

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:58 PM

चक्रधरपुर. सांसद जोबा माझी बुधवार को नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं. प्रखंड कार्यालय प्रांगण में उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 351 छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते लगन के साथ पढ़ाई करने व पास खड़े बीडीओ और अन्य अधिकारियों की तरह बनने और माता-पिता का नाम रोशन करने को कहा. सांसद ने प्रखंड क्षेत्र के सुदूर इलाकों से आये जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. बुजुर्गाें से पेंशन संबंधी जानकारी ली.

स्वस्थ समाज के निर्माण में सहिया, सेविका व एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका

वहीं, प्रखंड सभागार में आयोजित मानसी मित्र के स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. सांसद ने कहा स्वस्थ समाज के निर्माण में सहिया, सेविका और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है. कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें और उनकी बेहतरी के लिए काम करें. साथ ही सांसद ने प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला कार्यक्रम में भी शामिल हुईं. उन्होंने किसानों से खेती के बारे में जानकारी ली और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने को कहा. गुदड़ी दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने सांसद से मुलाकात की और क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर करने की गुहार लगायी.

ये थे मौजूद

बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, प्रखंड प्रमुख सामी भेंगरा, जिप सदस्य सुनीता लुगुन, मुखिया कुंवारी बरजो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. देवी प्रसाद हांसदा, प्रखंड समन्वयक मिथुन नायक, सहिया विनिता मुंडारी, प्रीतिवंती तोपनो, सेतेंग हापतगाड़ा, सरोज सांडिल, सीआरपी डॉक्टर महतो, बीटीएम अजीत भुईयां, बिरसा मुंडा, किसान मित्र विश्वनाथ खंडाइत, नीरा लाल सिंह, निरंजन सिंदूरी, जकरियस लुगुन आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version