चक्रधरपुर.
ठंड में हो रहे ट्रैक फ्रेक्चर व मरम्मत कार्यों ने रेलवे की चाल बिगड़ रखी है. हावड़ा से आने वाली अधिकतर ट्रेनें 1 से 4 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. वहीं 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ सुपर फास्ट इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंची. हावड़ा से आने वाली ट्रेन हो या हावड़ा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने का कारण रेलवे अधिकारी मेंटेनेंस कार्य को बता रहे हैं. बुधवार को भी ट्रेनों के विलंब से चलने का दौर चलता रहा. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन जिसके चक्रधरपुर आने का समय सुबह 11.20 बजे है. यह अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे देर से पहुंची. इसके अलावे 22862 टिटलागढ़-हावड़ा के लिये चलने वाली इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3.20 मिनट देरी से चल रही है.चक्रधरपुर में आधा घंटे तक रुकी इस्पात एक्सप्रेस
देर से चल रही हावड़ा-टिटलगागढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर में करीब आधा घंटे तक रुकी रही. यह ट्रेन शाम 3.27 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची और 4.03 बजे चक्रधरपुर स्टेशन से अगले गंतव्य के लिये रवाना हो गयी. बताया जाता है कि चक्रधरपुर से राउरकेला सेक्शन में कुछ जगहों पर ट्रैक पर काम चल रहा था. जिस वजह से चक्रधरपुर में इस्पात एक्सप्रेस रुकी थी.
यात्रियों के लिये महंगा साबित हो रहा है ट्रेन का सफर
चक्रधरपुर स्टेशन जैसे कई स्टेशन हैं, जहां सालों से प्लेटफार्म पर भोजन व आरओ पानी स्टॉल बंद है या समुचित व्यवस्था नहीं है. ट्रेनों के पेंट्रीकार वालों से भोजन सामग्री खरीदने से बचने के लिये स्टेशनों में यात्री भोजन के लिये भटक रहे हैं. यात्रियों ने कहा कि ट्रेनों के पेंट्रीकार व हॉकर अधिक दामों में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. दाम के अनुरूप भोजन की गुणवत्ता निम्न स्तर का होता है और यात्रा के दौरान बीमार पड़ने का भी डर बना रहता है. ट्रेनों के देर से चलने के कारण घर से लाये भोजन सामग्री रास्ते में खत्म हो गया है. जिसके बाद पेंट्रीकार से अधिक दामों में भोजन खरीदने के लिये विवश हो गये हैं. जिससे ट्रेनों का सफर काफी महंगा साबित हो रहा है.
चक्रधरपुर में लेट पहुंचने वाली ट्रेनें
ट्रेनों का नामनिर्धारित समयदेर से पहुंची
हावड़ा-सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस18.081 घंटे देर से चल रही हैआरा-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस9.0010.24
अहमदाबाद-हावड़ा सुपर फास्ट8.259.22हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस11.203.27
टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस12.313.51डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है