Chaibasa News : पोसैता यार्ड में मेगा ब्लॉक आज, इस्पात एक्सप्रेस समेत रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
यह ट्रेनें घंटों देर से चक्रधरपुर आयेगी.
चक्रधरपुर. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को ब्लॉक के कारण मंगलवार को रद्द किया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के पोसैता यार्ड को आधुनिकीकरण व रखरखाव कार्य व मरम्मत कार्य के लिये सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर जाने व आने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि पूणे व नई दिल्ली चार ट्रेनों को रीशिड्युल कर चलाया जा रहा है. यह ट्रेनें घंटों देर से चक्रधरपुर आयेगी.
आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
22861/ 12872 हावड़ा-कांटाबांझी/ टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस18110/ 18109 इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेस08163 /08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू
08145/ 08146 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमूरीशिड्युल होने के कारण घंटों देर से चक्रधरपुर आयेंगी ये ट्रेनें
20821 पूणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट
12767 नई दिल्ली-एसआरसी एक्सप्रेस ढाई घंटे12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरांतो एक्सप्रेस 5 घंटे -17 दिसंबर को होगा रीशिड्युल
दपू रेलवे जीएम का दौरा कल
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 18 दिसंबर को खड़गपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा 130 किमी रेलखंड का निरीक्षण करेंगे. श्री मिश्रा दोपहर ढाई बजे झारसुगुड़ा से विशेष ट्रेन से विंडो निरीक्षण शुरू करेंगे. शाम 7 बजे टाटानगर पहुंचेंगे. रेल जीएम के दौरे को लेकर महाप्रबंधक के सचिव मनीष पाठक ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है