20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : आवश्यकता ही आविष्कार की जननी

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित विज्ञान मेला आयोजित

-शिशु, बाल व किशोर वर्ग के 85 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

चाईबासा.

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में शनिवार को गणित विज्ञान मेला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मांगीलाल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय के गौरव ज्ञान, मुकेश कुमार साहू, सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा व प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने की. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतिभागियों ने मॉडल्स के माध्यम से जो प्रस्तुत किया है, वह नवाचार प्रयोग को बढ़ावा देता है. संसार में नित्य नये प्रयोग होते रहते हैं. बच्चों को अवगत होना आवश्यक है. आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. जब तक बच्चों में आवश्यकता नहीं होगी, तब तक वे खोज नहीं करेंगे. इसके लिए प्रवृत्ति बच्चों में विकसित करनी होगी. वहीं, विद्यालय के अध्यक्ष मा. रामध्यान मिश्र ने विजेता प्रतिभागियों को कहा कि वह ज्ञान जो विशेष ज्ञान देता है, वही विज्ञान है. हमारा साहित्य भी विज्ञान पर आधारित है. इसलिए विज्ञान का हमारे दैनिक जीवन में काफी महत्व है. आचार्य सुरेश कुमार ने कहा इस मेले में शिशु, बाल व किशोर वर्ग के कुल 85 प्रतिभागी शामिल हुए हैं.

अव्वल विद्यार्थी जायेंगे गिरिडीह

मेला के लिए प्रतिभागियों को पूर्व में विषय दिये गये थे. जिसमें शिशु वर्ग में मॉडल बेस्ड ऑन वेस्ट मैनेजमेंट, बाल वर्ग में बेस्ड ऑन मोशन और किशोर वर्ग में मॉडल बेस्ड ऑन लाइफ प्रोसेस दिया गया. मेले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 16 से 18 अक्तूबर को बरगंडा गिरिडीह में आयोजित गणित विज्ञान मेला में भाग लेंगे.

विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वे प्रतिभागी जिन्हें इस विज्ञान मेला में कोई स्थान नहीं मिला, उन्हें सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. मौके पर उमाशंकर पांडेय, मा.दिलीप कुमार गुप्ता, सुजीत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे.

…………………

गणित विज्ञान मेला का परिणाम

शिशु वर्ग

प्रथम : अलीशा चांपिया,आराध्या कुमारी रजक, अमृत सुंडी, लकी साहू, संतन कुमार

द्वितीय : लिसा कुमारी, आकांक्षा गिरि, सुनील आल्डा, तरुणी पोद्दार, जगन्नाथ गागराईतृतीय : कार्तिक कुमार, विशिष्ठा देवभवी सिंह, प्रियांशु यादव, चरणवीर बिरुवा, प्रतीक कुमार खत्री

बाल वर्ग

प्रथम : गंगा श्री चंपिया, प्रियांशी पांडेय, चांदमुनी पूर्ति, समीर बिरुवा, अंशु गोप

द्वितीय : कोमल कुमारी, नितेश कुमार, अंकित गोप, शिल्पी कुमारीतृतीय : अनन्या गुप्ता, अविनाश देवगम, उत्कर्ष कुमार

किशोर वर्ग

प्रथम : वंशिका अग्रवाल, अभय कुमार सिंह, अंकित प्रधान, कृष्णा मुर्मू, भावेश महतो

द्वितीय : आरती पोद्दार और तृतीय सृष्टि दुबराज तियू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें