14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर : टुंगरीटोला में सर्वाधिक 76% व काड़ेदा में सबसे कम 48.44% मतदान

कम मतदाता वाले केंद्र में मतदान का प्रतिशत रहा अव्वल

प्रतिनिधि, आनंदपुर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद गुरुवार को आनंदपुर प्रखंड के 5 क्लस्टरों के मतदानकर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. मतदानकर्मी सड़क और रेल मार्ग से जिला मुख्यालय पहुंचकर स्ट्रांग रूम में इवीएम को जमा किया. सुदूरवर्ती तीन क्लस्टरों के 29 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. मतदानकर्मियों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर ने तीन बार उड़ान भरी. आनंदपुर के 32816 मतदाता में 20523 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आनंदपुर में मतदान का प्रतिशत 62.54 रहा. सबसे अधिक मतदान 188 प्रावि टुंगरीटोला में 76.27 प्रतिशत रहा. यहां 434 मतदाताओं में 331 ने वोट डाले. दूसरे नंबर पर 184 उप्रावि काकुरदा में मतदान का प्रतिशत 75.28 रहा. दोनों मतदान केंद्रों में वोटरों की संख्या पांच सौ से कम है. सबसे कम मतदान में 175 प्रावि काड़ेदा में 48.44 प्रतिशत हुआ. यहां 896 मतदाता में 434 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. बूथ संख्या व नाम – कुल मतदाता – मतदान का प्रतिशत 169 उमवि हुटुटुवा 1001 – 58.04 171 उमवि रंगामाटी 786 – 63.87 172 प्रावि बोरोतिका 719 – 52.71 176 उमवि हंसाबेड़ा 734 – 63.62 173 उउवि पुटुंगा 989 – 56.93 174 मवि हारता 817 – 54.22 175 प्रावि काड़ेदा 896 – 48.44 179 मवि गुल्लू 1034 – 57.83 180 उउवि रोबकेरा 1142 – 60.86 177 उमवि ओमड़ा पू 978 – 59.00 178 उमवि ओमड़ा प 613 – 59.22 182 मवि बेड़ाकेंदुदा पू 976 – 68.65 183 मवि बेड़ाकेंदुदा प 1127 – 69.39 184 उप्रावि काकुरदा 453 – 75.28 185 उमवि मोरंग 790 – 64.81 186 मवि बेड़ातुलुंडा 1276 – 64.11 188 प्रावि टुंगरीटोला 434 – 76.27 190 प्रावि रुंघी 614 – 61.89 191 उउवि बिंजु 787 – 68.23 192 प्रावि ढोढरोबारू 670 – 52.09 197 उमवि चोड़ारप्पा पू 864 – 54.86 198 उमवि चोड़ारप्पा प 861 – 63.65 200 उमवि बांदुनासा 684 – 63.60 195 प्रावि गोंदपुर 758 – 62.66 201 प्लस टू उवि आनंदपुर ए 866 – 65.24 202 सामुदायिक भवन, आनंदपुर 846 – 61.82 203 प्रावि आनंदपुर 707 – 60.96 204 प्लस टू उवि आनंदपुर बी 882 – 70.63 205 प्लस टू उवि आनंदपुर सी 693 – 57.29 207 प्रावि गुड़गांव 942 – 70.38 181 उमवि गोयराबेड़ा 790 – 68.48 187 उमवि चिरूमाठा पू 663 – 64.71 189 उमवि चिरूमाठा प 859 – 59.14 199 मवि सारंगा 797 – 69.13 206 उमवि कुडनाबेड़ा 690 – 63.77 208 संत जोसेफ मवि चारबंदिया 583 – 53.17 209 उमवि बुरुइचिंडा 695 – 67.91 193 प्लस टू उवि उंडुदा पू 859 – 65.19 194 प्लस टू उवि उंडुदा प 1036 – 64.48 196 प्रावि जोरोबाड़ी 905 – 64.97 कुल मतदाता – 32816, कुल मतदान – 20523, मतदान का प्रतिशत 62.54

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें