17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मझगांव : सभी बच्चे स्कूल जायेंगे, तभी सभ्य व शिक्षित समाज बनेगा, शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन करने पर जोर : मुखिया

हर गांव में ग्रामसभा की बैठक करें. बच्चों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए उनका विद्यालय में होना अति आवश्यक है. बच्चों का विद्यालय से बाहर होने के कारण समाज विरोधी गतिविधि बढ़ती है.

मझगांव. मझगांव प्रखंड अंतर्गत घोड़ाबांधा पंचायत के हेसलबेरेल में बुधवार को ग्रामीण मुंडा रामचंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई. इसमें स्कूल में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया. मुखिया विवेकानंद पूर्ति ने कहा कि पंचायत क्षेत्र का एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे. इसके लिए हर गांव में ग्रामसभा की बैठक करें. बच्चों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए उनका विद्यालय में होना अति आवश्यक है. बच्चों का विद्यालय से बाहर होने के कारण समाज विरोधी गतिविधि बढ़ती है. छोटे-छोटे बच्चे नशापान में सम्मिलित हो जाते हैं. इसका प्रभाव रहता है कि बाल श्रम के साथ बाल विवाह जैसी समाज विरोधी गतिविधि होती है. इसे रोकने के लिए बच्चों को विद्यालय तक ले जाना अति आवश्यक है. सभी बच्चों का विद्यालय में होने से हम समाज को शिक्षित और विकसित बना सकते हैं. सरकार बच्चों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है. महिला समूह के साथ हम सभी जनप्रतिनिधि ने संकल्प लिया कि एक भी बच्चा को पंचायत क्षेत्र में बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुप्रथा में सम्मिलित नहीं होने देंगे. कोई जबरन इन गतिविधि को अपनाता है, तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जमादार हेंब्रम, मंगल सिंह हेंब्रम, सुनीता कुलड़ी व दमयंती नाग सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें