23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : एमबीबीएस व बीएड परीक्षा का फॉर्म 6 से 23 दिसंबर तक भरें

केयू के परीक्षा विभाग ने एमबीबीएस व बीएड परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि की अधिसूचना जारी की.

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बुधवार को एमबीबीएस व बीएड परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि की अधिसूचना जारी की गयी. इस संबंध में संबंधित सत्र के विद्यार्थी अपने कॉलेजों से विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एमबीबीएस सप्लीमेंट्री

फस्ट प्रोफेशनल एमबीबीएस टू सत्र 2023- 28 की सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी. 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक संबंधित कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. परीक्षा फॉर्म एवं फीस की राशि को कॉलेजों द्वारा 23 दिसंबर 2024 तक जमा किया जाएगा.

बीएड सत्र सेकेंड सेमेस्टर

बीएड सत्र 2023-25 के सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी. सत्र के उक्त विद्यार्थियों द्वारा 6 दिसंबर से 23 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर भरा जाएगा. वहीं 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है. इस अवधि में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थयों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200 रुपये का विलंब शुल्क भी जमा करना होगा. विद्यार्थियाें द्वारा प्राप्त किए आवेदन एवं फीस की राशि को कॉलेजों व संस्थानों द्वारा 30 दिसंबर 2024 तक जमा कराने का निर्देश दिया गया है.

बीएड फोर्थ सेमेस्टर

बीएड फोर्थ सेमेस्टर के रेगुलर व एक्स रेगुलर विद्यार्थियाें का परीक्षा फॉर्म 6 दिसंबर से भरा जाएगा. 6 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक विद्यार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर भर सकेंगे. वहीं अतिरिक्त समय भी विद्यार्थियाें को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिया गया है. 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ ही 200 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा. विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क व फॉर्म को संबंधित कॉलेजों व संस्थानों द्वारा 24 अक्टूबर 2024 तक जमा कराने को कहा गया है. रेगुलर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1850 रुपये व एक्स रेगुलर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1050 रुपए निर्धारित की गयी है.

बीएड के विद्यार्थियों को पीजी में नामांकन का मौका मिले

चाईबासा.ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) की जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष सगुन हांसदा ने प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सत्र 2022-24 के बीएड विद्यार्थियों को पीजी में नामांकन का मौका दिया जाना चाहिये. ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर फर्स्ट व थर्ड के बैकलॉग स्टूडेंट की शीघ्र परीक्षाएं आयोजित की जाये. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक जेनेरिक पेपर की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गयी हैं. इस परीक्षा की तिथि जल्द निर्धारित की जाये.बीएड में दूसरे मैथड पेपर की परीक्षा ली जाये. पीएचडी 2022 की लिखित परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को हुई थी. इसका रिजल्ट जल्द जारी किया जाये. कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक ने उक्त मांगों पर सकारात्मकता पहल करने व जल्द परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बांसियार, राज्य सचिव मंडली सदस्य शुभम झा, जिला अध्यक्ष सगुन हांसदा, जिला उपाध्यक्ष जतिन दास, अमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें