Chaibasa News : एमसीसी चाईबासा ने मेघाहातुबुरू को 46 रनों से हराया

-चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:59 PM

चाईबासा. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित की गयी. यहां गुरुवार को खेले गये मैच में एमसीसी चाईबासा ने मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब को 46 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये.

आज के मैच में टॉस एमसीसी चाईबासा के कप्तान अनुराग संजय पुरती ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया. हलांकि एमसीसी की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल नहीं रहा. लेकिन उद्घाटक बल्लेबाज जय प्रकाश राजपूत को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारी खेली. इस टीम की ओर से राकेश कुमार ने चार चौके व दो छक्के की सहायता से सर्वाधिक 47 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में आदित्य पुष्कर ने 45 रन, अजीत कुमार सिंह ने 43 रन नाबाद, कुमार करण ने 32 रन, कप्तान अनुराग संजय ने 29 रन, ललित सिंह ने 26 व शिवम कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया. मेघाहातुबुरु की ओर से अमोस एक्का ने 68 रन देकर तीन विकेट, आशीष तंवर व सूरज कुमार ने दो-दो विकेट और रोहित कश्यप व यशस्वी गौतम ने एक-एक विकेट लिया.

मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 206 रन पर ऑल आउट

इधर, जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 27 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज ईशान व आशीष तंवर ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र सात ओवर में 80 रन ठोक डाले. इसी स्कोर पर ईशान सात चौके व पांच छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हो गया. निकेत सिंह ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. प्रगति कुमार ने दो चौके व चार छक्के की सहायता से 39 रन बनाये. एमसीसी चाईबासा की ओर से स्पिनर तन्मय तंतुबाई ने 23 रन देकर तीन विकेट व कप्तान अनुराग संजय पूर्ति ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. आशीष कुमार ने दो, जबकि विशाल सिंह व अजीत कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version