chaibasa News : एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग में एमसीसी चाईबासा ने यंग झारखंड को 48 रनों से हराया
जीत के साथ ही एमसीसी के चार मैच में कुल छह अंक हो गये हैं और अंक तालिका में ये दूसरे स्थान पर बनी हुई है
चाईबासा. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग आयोजित की गयी. जिसमें बुधवार को मिडिल सेक्स क्रिकेट क्लब (एमसीसी) चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा को 48 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. आज की जीत के साथ ही एमसीसी के चार मैच में कुल छह अंक हो गये हैं और अंक तालिका में ये दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
आज के मैच में टॉस यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता व एमसीसी चाईबासा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. एमसीसी की ओर से 35 ओवर में 180 रन बनाये. आदित्य पुष्कर ने छह चौके व चार छक्के की मदद से 66 रन और अजीत कुमार सिंह ने एक चौका व चार छक्के की सहायता से 38 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में कुमार करण ने 31, राकेश कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया. यंग झारखंड की ओर से अयान कुमार ने 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. सत्यम यादव व सन्नी मिश्रा को दो-दो और विकास यादव व अभय द्विवेदी को एक-एक सफलता हाथ लगी.यंग झारखंड क्रिकेट क्लब 132 रन पर ऑलआउट
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग झारखंड क्रिकेट क्लब पूरी टीम 25.2 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. एमसीसी चाईबासा की ओर से अजीत ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर चार विकेट व आदित्य पुष्कर ने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. तन्मय तंतुबाई को दो और आशीष कुमार को एक सफलता हाथ लगी. यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से अभय द्विवेदी ने 33, विकास यादव ने 26 नाबाद, सन्नी मिश्रा ने 19, अरविंद कुमार ने 14 तथा अजित यादव ने 13 रन बनाये. अब गुरुवार को ग्रुप लीग मुकाबले में एमसीसी चाईबासा का अंतिम मुकाबला गत वर्ष की उपविजेता टीम मैच सेरसा चक्रधरपुर से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है