Chaibasa News : मैकेनिकल व आरपीएफ विभाग की टीमें फाइनल में

12 जनवरी को खेला जायेगा फाइनल मैच

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:08 AM

चक्रधरपुर. सेमीफाइनल जीतकर मैकेनिकल व आरपीएफ की टीमें रेल मंडल अंतर विभागीय प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. 12 जनवरी को सेरसा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा. शुक्रवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मैकेनिकल ने ऑपरेटिंग को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में ऑपरेटिंग ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का निर्णय लिया. 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 98 रन बनाये. जवाब में मैकेनिकल की टीम 10.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना ली. इसमें एमवीवी प्रकाश ने सर्वाधिक 25 गेंद में 52 रन बनाये. जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. सेमीफाइनल का दूसरा मैच इंजीनियरिंग व आरपीएफ के बीच खेला गया. इसमें आरपीएफ ने इंजीनियरिंग को 5 विकेट से हरा दिया. मैन ऑफ द मैच पंकित को मिला. पंकित ने 21 गेंद में सर्वाधिक 35 रन बनाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version