Chaibasa News : मेडिकल कॉलेज बना विजेता, हाथीमंडा एसी उपविजेता

उलीजारी में कुदादा स्पोर्टिंग की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:09 AM

चाईबासा. चाईबासा के उलीजारी में कुदादा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में 48 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष लालमुनी पूर्ति उपस्थित थीं. लालमुनी पूर्ति ने कहा कि फुटबॉल कोल्हान का प्रचलित खेल है. इस खेल से युवा अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल से लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ कसरत भी होता है. खिलाड़ियों की फिटनेस भी बनी रहती है. वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच में विजेता टीम मेडिकल कॉलेज चाईबासा व उपविजेता हाथीमंडा एसी की टीम ने जीत हासिल करते हुए क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर सम्मनित अतिथि सुशीला पुरती, रानी बंदिया, अध्यक्ष लक्ष्मण कुदादा, सचिव नारा टिटिगल, कोषाध्यक्ष कुद्राय कुदादा, ग्रामीण मुंडा सूरज कुदादा, बुधन सिंह कुदादा, मनकी कुदादा, सरस्वती कुदादा, रादाय कुदादा, सरिता कुदादा, डिबर कुदादा सहित कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version