Chaibasa News : बच्चों का अधिकार सुनिश्चित करना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी : रेड्डी

मझगांव : बाल अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:00 PM

मझगांव.हाटगम्हरिया प्रखंड के सिंदरीगोरी कला संस्कृति भवन में गुरुवार को तेलंगाना सरकार के शिक्षा सलाहकार वेंकट रेड्डी ने बाल अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर बैठक आयोजित की. जिसमें मझगांव, कुमारडुंगी, मंझारी, तांतनगर व हाटगम्हरिया प्रखंड के लोग शामिल थे. शिक्षा सलाहकार ने लोगों से कहा कि बच्चों का अधिकार सुनिश्चित करना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है. क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सभी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों का होना अनिवार्य है. अगर किसी भी विद्यालय में एक शिक्षक से विद्यालय का संचालन हो रहा है, तो वह विद्यालय जीरो शिक्षक मान्य होगा. कार्यक्रम में पांच प्रखंडों के पंचायत जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मुंडा-मानकी, एसएमसी अध्यक्ष, बाल अधिकार सुरक्षा मंच के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल थे.

जिला में शिक्षक की कमी होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण

कार्यक्रम में रेड्डी ने कहा पश्चिम सिंहभूम जिला खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है. यहां का पैसा राज्य के साथ केंद्र को भी मिल रही है, लेकिन उस जिला में शिक्षक की कमी होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सभी वर्ग को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. यहां की शिक्षा समस्या को मैं राज्य और केंद्र के सभी बड़े कार्यक्रम में रखूंगा. मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ-साथ राज्य सरकार के सचिव को भी अवगत करवायेंगे, ताकि बच्चों का अधिकार सुरक्षित हो पाये.

ये थे मौजूद

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष गोविंद बिरुवा, समाजसेवी तरुण चातार, मुखिया विवेकानंद पूर्ति, श्री नरेश, वेंकट रमन, नारायण मूर्ति, शाहिद अहमद, हरि कृष्ण गोप, अब्दुल अकिन, बाल अधिकार सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष हरिन तामसोय, लक्ष्मण हेंब्रम आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version