चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के कांड्रा-चांडिल रेलखंड में 8, 9 दिसंबर व 11, 12 दिसंबर को टीआरटी मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर टाटानगर से आने व जाने वाली 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें दो-दो दिनों तक रद्द रहेंगी, जबकि पुरुलिया व आद्रा में एक-एक जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्जिनेट होकर चलेंगी. वहीं 12 दिसंबर को खुलने वाली 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भाया दिवकोटशिला-राजाबेरा-जमुनियातंद-आद्रा मिदनापुर-खड़गपुर होकर चलेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
18601/18602टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 8 व 11 दिसंबर18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 8 व 11 दिसंबर
13512/13511आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 8 दिसंबर (एक दिन)08151/08152टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 8 व 11 दिसंबर08697/08698झारग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 9 , 11 व 12 दिसंबर (तीन दिन)
08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 8 व 11 दिसंबरशॉर्ट टर्मिनेंट होकर चलेंगी ये ट्रेनें
08173/08174आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 9 व 12 दिसंबर को आसनसोल से खुलने वाली ट्रेन पुरुलिया तक चलेगी व यहीं से खुलेगी.
13301/13302धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 8,9,11 व 12 दिसंबर को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन आद्रा तक चलेगी व खुलेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है