Chaibasa News : नागपुर रेलमंडल में मेगा ब्लॉक 9-10 को
इससे तीन साप्ताहिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
चक्रधरपुर. नागपुर रेल मंडल में 9 व 10 जनवरी को मेगा ब्लॉक रहेगा. इससे तीन साप्ताहिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. 9 जनवरी को 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस व 10 जनवरी को 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस व 17321 वास्को-डि-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्लारशाह होकर चलायी जायेगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.
4 घंटे रीशिड्युल होकर चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस आज
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे रीशिड्युल होकर चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर 1.40 बजे की बजाय शाम 6 बजे बड़बिल से खुली. 8416 पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस मंगलवार को बड़ाजामदा में यात्रा समाप्त करेगी. बड़ाजामदा स्टेशन से यह ट्रेन पुरी हुई.
राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे रीशिड्युल होकर चलेगी आज
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को 9 घंटे रीशिड्युल होकर चली. यह ट्रेन मंगलवार की सुबह 9.30 बजे की बजाय शाम 6.30 बजे भुवनेश्वर से खुली.टाटा-बिलासपुर आज से 16 जनवरी तक नहीं चलेगी
चक्रधरपुर. रांची रेल मंडल में पावर ब्लॉक के कारण 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से अगले 10 दिनों तक टाटानगर से नहीं चलेगी. जबकि 18114 बिलासपुर से टाटा आने वाली बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन 15 जनवरी तक नहीं चलेगी. इससे राउरकेला से टाटानगर तक के दर्जनों छोटे स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन में सफर करना मुश्किल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है