चाईबासा.वीमेन डॉक्टर्स विंग आइएमए झारखंड व चाईबासा वन प्रमंडल ने संयुक्त रूप से शनिवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो प्रखंड में मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर व दृष्टि सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया. शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने भी योगदान दिया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया. डॉ भारती कश्यप (अध्यक्ष, वूमेन डॉक्टर विंग झारखंड) ने बताया कि कैंप में मेगा स्वास्थ्य अभियान से 2043 मरीज लाभान्वित हुए. जिसमें सबसे ज्यादा आंखों की बीमारियों से ग्रसित 313 आये. आठ छोटे बच्चों में जन्मजात व 150 बुजुर्गों में मोतियाबिंद मिला. वहीं, गर्भाशय ग्रीवा के क्षरण से ग्रसित 11 मरीज और सर्वाइकल प्री कैंसर से ग्रसित दो मरीजों का क्रायो उपचार करके नया जीवन दिया गया. कार्यक्रम में डीएफओ पोड़ाहाट वन प्रमंडल, डीडीसी, एसडीएम चक्रधरपुर आदि उपस्थित थे.
क्या कहते हैं
लोगएक साल में वूमेन डॉक्टर स्विमिंग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ हम लोगों ने पश्चिमी सिंहभूम के तीनों अनुमंडल में तीन कैंप लगाये. इसका लाभ यहां के स्थानीय लोगों को मिला है.- कुलदीप चौधरी, उपायुक्तगर्भाशय की ग्रीवा की सूजन के मरीज गांव में बहुत ज्यादा हैं. छोटे बच्चों में मोतियाबिंद और कई और तरह की दृष्टिहीनता भी हैं. इनको जागरूक करना बहुत जरूरी है.-डॉक्टर सुशांतो माझी, सीएस एक साल में तीन कैंपों से इस इलाके के ट्राइबल ग्रुप को काफी फायदा हुआ है. दृष्टि सुरक्षा अभियान को इसमें जोड़ देने से आंखों की बीमारियों के जो बच्चे हैं, उन्हें लाभ मिला है. -संदीप कुमार मीणा, डीडीसीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है