Chaibasa News : संगठन की मजबूती को नये सदस्यों को जोड़ें : आदित्य

प. सिंहभूम भाजपा ने की संगठन पर्व सदस्यता अभियान की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:53 PM

चाईबासा.भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को संगठन पर्व सदस्यता अभियान की योजना को लेकर बैठक की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा झारखंड प्रदेश के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू (रांची) व प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद (जमशेदपुर) मौजूद थे. बैठक की शुरुआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. वहीं, अब तक जिले में हुई सदस्यता की समीक्षा की गयी.

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हम ऐसे दल के सदस्य हैं, जो कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान जितना बेहतर होगा, संगठन भी उतना ही मजबूत होगा. इसीलिए सभी बूथों पर विभिन्न समुदाय, विभिन्न वर्ग व टोला को ध्यान में रखकर सदस्यता अभियान को निरंतर चलायें. घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने का काम करें. सदस्यता अभियान के क्रम में यदि कोई जन समस्या सामने आती आती है, तो उसे भी हमें समाधान करना है. उसकी सूचना जिला नेतृत्व व केंद्र नेतृत्व को भेजना है. क्योंकि हमारी पार्टी अंत्योदय पर विश्वास करती है. बैठक में प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने भी सदस्यता के लिए विचार व सुझाव दिये.

बैठक में ये थे उपस्थित

अमरेश प्रधान, मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, जेबी तुबिद, अशोक सारंगी, सतीश पुरी, अनिल बिरुली, शंभू हाजरा, पवन शंकर पांडे, मालती गिलुवा, राकेश बबलू शर्मा, किशोर डाडा, सन्नी पासवान, आनंद सयनम, जय किशन बिरुली, हर्ष रवानी, चंद्र मोहंती, सुरेश साव, तीरथ जमुदा, रूपा, संजय मिश्रा, रानी बंदिया आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version