चाईबासा.चाईबासा व आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को चाईबासा का न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं प्रतिघंटा 6- 8 किमी की रफ्तार से हवा चलती रही. ऐसे में लोगों को ठंड सताने लगी है. ठंड की वजह से लोग धूप में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. तापमान घटने के कारण ज्यादातर लोग दोपहर में राहत पाने के लिए छतों और मैदान में धूप सेंकते रहे. वहीं, कामकाजी लोग भी दिनभर स्वेटर व और गर्म कपड़े पहने रहे. ठंड बढने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और वृद्धों को हो रही है. शुक्रवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रहा. हालांकि अगले दिन शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
इधर, ठंड बढने से बाजार में गर्म और ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. शहर के जेल रोड मार्ग के किनारे कंबल और गर्म कपड़ों के विक्रेताओं की संख्या बढ़ गयी है.
अगले एक सप्ताह में ऐसा रहेगा तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
शनिवार 27 13रविवार 27 17सोमवार 24 16मंगलवार 26 12
बुधवार 25 11गुरूवार 25 10शुक्रवार 26 10
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है