15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Merry Christmas : प्रभु यीशु के स्वागत में गिरजाघर सज-धज कर तैयार, प्रार्थना सभा आज

क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शहर के गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. रात होते ही गिरजाघर विद्युत सज्जा से जगमगा रहे हैं.

क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. शहर के गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. रात होते ही गिरजाघर विद्युत सज्जा से जगमगा रहे हैं. समुदाय के लोग इस पर्व को एक सप्ताह तक मनाते हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बिजली की रंगीन लाइटों से गिरजाघरों के अलावा घरों को सजाया गया है. गिरजाघर में रविवार देर रात से प्रार्थना का दौर शुरू हो जायेगा. रात 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्म का मुख्य समारोह होगा. वहीं 25 दिसंबर की सुबह में विशेष प्रार्थना व मिस्सा पूजा होगी.

यहां होगी विशेष प्रार्थना

चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च में 24 दिसंबर की पूर्व संध्या में रात्रि 10 बजे से प्रार्थना सभा होगी. वहीं सुबह साढ़े छह बजे से हिंदी और 8.30 बजे से हो भाषा में प्रार्थना व मिस्सा पूजा होगी.

छोटानागपुर मिशन कलीसिया (सीआइएन) चर्च में 24 दिसंबर की पूर्व संध्या मे 10 बजे और सुबह 7 बजे से प्रार्थना सभा होगी. जीइएल चर्च में शाम 7 से 10 बजे तक तथा दूसरे दिन सुबह 8 बजे से प्रार्थना होगी.

बच्चों में पठन-पाठन सामग्री बांटी गयी

टोंटो थाना के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लुइया के ए-193 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां, कमांडेंट फुसाजो ईपाओ, सहायक कमांडेंट हरेती लाल मीणा के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित मसूरीबुरु, मुरुमबुरा, गौबुरु व लुइया में स्कूली बच्चों के बीच बैग, पानी बोतल, किताब-काॅपी व पेन के साथ ही खेल सामग्री का भी वितरण किया गया. वहीं, ग्रामीणों के बीच देश-विदेश की खबरों की जानकारी मिले, इसके लिये रेडियो बांटा गया. मौके पर धर्मपाल, एस बदन, ब्रजकुमार पासवान, बिनोद बेग, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : नक्सली घटना के बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर नये सिरे से एक्शन में रेल पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें