Chaibasa News : ट्रैक्टर के धक्के से अधेड़ की मौत, ट्रैक्टर चालक को दबोचा
चाईबासा-भरभरिया मुख्य सड़क पर हादसा
तांतनगर.
चाईबासा-भरभरिया मुख्य सड़क पर तांतनगर ओपी क्षेत्र के तुईबाना (दुर्गाबासा) के पास 24 नवंबर की रात को ट्रैक्टर धक्के से सालुका बारजो (49) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के भतीजे मोटाय बारजो ने ओपी में ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर डोबरोबासा में पकड़ लिया. रात होने के कारण ग्रामीण ट्रैक्टर व चालक को डोबरोबासा के ग्रामीण मुंडा को जिम्मा छोड़ वापस तुइबाना आ गये. वहीं, हादसे के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण 25 नवंबर को गांव में पुलिस को जानकारी दिये बिना अंतिम संस्कार की तैयारी में थे. पुलिस अंतिम संस्कार स्थल तुईबाना पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. फिर 26 नवंबर को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया.बालू की अवैध ढुलाई के दौरान हो रहे हादसे
चाईबासा- भरभरिया मुख्य सड़क पर तांतनगर अंचल क्षेत्र के खरकई नदी से दिन-रात ट्रैक्टरों से बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. चालक ट्रैक्टर को काफी तेज रफ्तार से चलाते हैं. हमेशा चालक नशे में व नाबालिग होते हैं. पिछले बुधवार को कोकचो के पास दो ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है