चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में गुजरात के अहमदाबाद से लौटे प्रवासी मजदूर विशेषण बारजो की शनिवार तड़के करीब 4 बजे चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह मनोहरपुर प्रखंड के आनंदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. यहां लौटने पर उसे चाईबासा के जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के स्टेट कोरेंटिन सेंटर में आइसोलेट किया गया था. वहीं अहमदाबाद से लौटने के कारण उसके सैंपल की जांच के लिए एमजीएम भेजा गया था. इस दौरान उसने 14 दिनों की कोरेंटिन अवधि पूरा कर लिया था. इधर, एमजीएम से आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट नहीं आने से उसे केंद्र से नहीं छोड़ गया था. हालांकि, विगत शुक्रवार को विशेषण की ट्रूनेट जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, इसी क्रम में उसने अस्वस्थ होने की जानकारी दी.
उपायुक्त ने कहा-युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, इसलिए छुट्टी दी गयी
कोरेंटिन सेंटर से छोड़े जाने के बाद प्रवासी की मौत मामले में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इसके आधार पर उसे सेंटर से छुट्टी दे दी गयी थी. बताया कि विशेषण के परिजनों ने पहले ही उसके अस्वस्थ्य रहने की जानकारी दे दी थी.
वहीं स्टेट कोरेंटिन सेंटर के नोडल प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने बताया कि प्रवासी युवक की पहले से ही तबीयत खराब थी. इसकी जानकारी कोरेंटिन में रहने के दौरान उसने किसी को नहीं दी. वहीं, केंद्र से छुट्टी के वक्त खुद के अस्वस्थ्य रहने की बात कही. इस पर जब उसके परिजनों को फोन पर संपर्क किया गया तो, वे लोग भी उसके पूर्व से बीमार रहने व गुजरात में काम करने के दौरान तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी.
चूंकि उसे कोरेंटिन सेंटर से रिलीज किया जा चुका था. साथ ही मृतक की ट्रूनेट रिपोर्ट भी निगेटिव थी. इसलिए तत्काल देर रात एंबुलेंस से उसे सीधे सदर अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती करा दिया गया था. जहां रात में डॉ तापस महतो व सुबह डॉ प्रिंस पिंगुवा ने युवक की जांच की. इस दौरान मरीज से पूछताछ में डॉक्टरों को दी गयी जानकारी के अनुसार वह काफी अस्वस्थ्य महसूस कर रहा था. जोड़ों आदि में दर्द की भी शिकायत थी. डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया में युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत होता है.