Chaibasa News : दपू रेलवे में मान्यता के लिए लाना होगा न्यूनतम 19,863 वोट
19 जोन में दपू रेलवे में सबसे कम 74.29 प्रतिशत हुआ मतदान
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे में मान्यता प्राप्ति के लिए कुल मतदाता का 30 प्रतिशत या कुल वोटिंग का 35 प्रतिशत जो यूनियन वोट हासिल करेगी. उसे मान्यता दी जायेगी. रेलवे यूनियन चुनाव का मतदान होते ही रेलवे यूनियनों ने मतदान की समीक्षा करनी शुरू कर दी है. इसमें सभी यूनियनें सर्वाधिक वोट मिलने का दावा कर रही हैं. रेलवे के वोट विश्लेषण के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में मेट्रो रेल समेत 19 जोन में सबसे कम 74.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है. दपू रेलवे में कुल मतदाताओं की संख्या 76393 है. इसमें 56,750 मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इस वोटिंग का 35 प्रतिशत यानि न्यूनतम 19863 वोट दपू रेलवे में रेलवे यूनियनों को प्राप्त करना होगा.
कम वोटिंग के जिम्मेदार कार्मिक विभाग : शशि मिश्रा
रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि कम वोटिंग होने का जिम्मेदार कार्मिक विभाग है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल का भौगोलिक संरचना सुदूरवर्ती इलाका है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ऐसे जगहों में मोबाइल पोलिंग बूथ सबसे कारगर तरीका था. चुनाव के मात्र आठ घंटा पहले वोटरों का क्रम संख्या बदल देना भी कम वोटिंग का कारण था. उन्होंने कहा कि समय रहते अगर ये सारा होमवर्क कार्मिक विभाग द्वारा किया जाता, तो निश्चित ही दक्षिण पूर्व रेलवे में मतदान प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ रहता.रेलवे के मेट्रो समेत 19 जोन का मतदान प्रतिशत
जोन के नाम पोलिंग वोट प्रतिशत वोटिंगमध्य रेलवे मुंबई 73658 81.67
पूर्वी रेलवे कोलकाता 78928 80.74पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर 62133 79.42पूर्वी तटीय रेलवे भुवनेश्वर 38752 84.52उत्तर रेलवे दिल्ली 105886 85.17
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज 52802 80.33पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर 37504 83.29पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी 45597 86.52उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर 41380 90.17
दक्षिण रेलवे चेन्नई 68153 88.91दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद 68029 86.73दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डनरीच 56750 74.29दक्षिण मध्य रेलवे बिलासपुर 38715 87.55
दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली 31683 85.78पश्मिी रेलवे मुंबई 70441 81.25पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर 45177 88.13सीएलडब्ल्यु 7033 93.34
आरसीएफ 5055 90.19मेट्रो 2910 88.10डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है