chaibasa News : आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री रामदास सोरेन का बयान दर्ज
2019 के लोकसबा चुनाव में बिना अनुमति के जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाया था.
चाईबासा. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और कार्यकर्ता गोलमुरी (जमशेदपुर) निवासी दिनेश कुमार ने चाईबासा में एमपी एमएलए कोर्ट में अपना बयान दिया. दोनों के खिलाफ 10 मार्च, 2019 को लोकसभा चुनाव के दौरान सोनारी थाना में मजिस्ट्रेट रविशंकर भारती ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. बताया गया था कि रामदास सोरेन और दिनेश कुमार ने समर्थकों के साथ बिना अनुमति के जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाया. मजिस्ट्रेट रवि शंकर भारती को सूचना मिली. वहां पहुंचने पर दोनों के खिलाफ सोनारी थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. वहीं, मंत्री रामदास सोरेन का चाईबासा बार एसोसिएशन परिसर में अधिवक्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया. मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है