Chaibasa News : तेज रफ्तार बाइक के धक्के से नाबालिग की मौत
चाईबासा. पिता बोले- फुटबॉल मैच देखने गया था बुधराम
चाईबासा. मुफस्सिल थाना के बूता के पास तेज रफ्तार बाइक के धक्के से नाबालिग लड़के की मौत हो गयी. नाबालिग की पहचान मुफस्सिल थाना के डांगुरपी गांव निवासी राजेश सुंबरूई का बेटे बुधराम सुंबरूई (15) के रूप में की गयी. पिता राजेश सुंबरूई घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार शाम की है. पिता राजेश सुंबरूई ने बताया कि करकट्टा गांव में फुटबॉल मैच चल रहा है. उसका बेटे मैच देखने गया था. शाम को मैच देखकर गांव पैदल लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में गांव के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. मृतक बुधराम सुंबरूई सबसे बड़े बेटे था.
डोबरोसाई गांव : तालाब में गिरा पांच वर्षीय बालक, बेहोश
चाईबासा. मुफस्सिल थाना के डोबरोसाई गांव के तालाब में 5 वर्षीय उदय प्रकाश डूबने से बेहोश हो गया. लोगों ने बालक को समय रहते पानी से बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गये. सदर अस्पताल में बालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बच्चे के पिता पप्पू प्रकाश ने बताया कि दिन के करीब 3 बजे बालक तालाब की ओर गया था. इस दौरान पानी में गिर गया. साथ में गये बच्चों ने उसे पानी में डूबते देखा. आनन-फानन में बच्चों ने घर आकर परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन तालाब पहुंचे और पानी से बाहर निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है