Chaibasa News : बोलेरो के धक्के से स्कूटी सवार नाबालिग की मौत, दो साथी गंभीर

चाईबासा. गौशाला मेला देखकर रात को घर लौट रहे थे तीनों

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:16 AM
an image

चाईबासा.

चाईबासा स्थित गौशाला मेला से लौटने के दौरान बोलेरो की चपेट आने से स्कूटी सवार नाबालिग की मौत हो गयी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकुरसाई गांव में मोड़ पर हुई. चाईबासा गौशाला मेला देखकर तीन दोस्त स्कूटी पर मंगलवार की रात घर लौट रहे थे. म़ृतक की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़ाबाना गांव निवासी विश्वास हेंब्रम के पुत्र सुमित हेंब्रम (16 ) के रूप में हुई. वहीं, घायलों में खरसावां थाना क्षेत्र के बड़ाबांबो निवासी रितिक सोरेन (20) और मझगांव थाना क्षेत्र के खैरपाल गांव निवासी रितिक गोप (21) शामिल हैं.

दोनों घायल जमशेदपुर रेफर

घायलों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सुमित हेंब्रम को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख जमशेदपुर रेफर कर दिया. बुधवार की सुबह सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन व गांव के लोग मंगलवार रात को चाईबासा पहुंच गये थे.

चाईबासा में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था सुमित

परिजनों ने बताया कि सुमित हेंब्रम चाईबासा के गुटुसाई में किराये के मकान में रहकर डीपीएस इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की शाम करीब छह बजे अपने साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर गौशाला मेला गये थे. रात करीब 10 बजे मेले से लौटने के क्रम रास्ते में सिकुरसाई गांव स्थित मोड़ पर बोलेरो से स्कूटी टकरा गयी. सुमित के सिर और शरीर में चोट आयी थी. वहीं, साथी रितिक हेंब्रम का पैर टूट गया है. रितिक गोप का जबड़ा टूट गया है. ये दोनों भी गुटुसाई में रहकर टाटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version