जैंतगढ़. चंपुआ के एनएसी बाजार स्थित राज मोबाइल दुकान से गुरुवार रात चोरों ने 150 महंगा मोबाइल और 164 साधारण मोबाइल सेट की चोरी कर ली. दुकान संचालक ने बताया कि चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल चुरा लिये हैं. पहली बार चंपुआ बाजार से इतने बड़े पैमाने पर चोरी हुई है. जानकारी के अनुसार कर्मचारी शुक्रवार सुबह में दुकान खोलने गया, तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. चंपुआ थाना पुलिस और वैज्ञानिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल दुकानदार दिलीप राज और उपस्थित लोगों को जांच अधिकारी देवकी नायक ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस घटना में किसी पेशेवर लुटेरा गिरोह का हाथ है. चंपुआ थाने से कुछ ही दूरी पर इस डकैती को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है