झारखंड के चाईबासा में 11 करोड़ की लागत से बन रहा मॉडल फार्मेसी कॉलेज, भूमि पूजन कर बोले विधायक निरल पूर्ति, तांतनगर बनेगा एजुकेशन हब
Jharkhand News, चाईबासा न्यूज : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंडवासियों के अलावा आस-पास के प्रखंडों के लोगों के लिए मॉडल फार्मेसी कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा. तांतनगर प्रखंड एजुकेशन हब के रूप विकसित किया जायेगा. ये बातें मंझगांव के विधायक निरल पूर्ति ने शुक्रवार को तांतनगर के बाटीगुटू स्थित टिले पर कॉलेज निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम में कहीं.
Jharkhand News, चाईबासा न्यूज : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंडवासियों के अलावा आस-पास के प्रखंडों के लोगों के लिए मॉडल फार्मेसी कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा. तांतनगर प्रखंड एजुकेशन हब के रूप विकसित किया जायेगा. ये बातें मंझगांव के विधायक निरल पूर्ति ने शुक्रवार को तांतनगर के बाटीगुटू स्थित टिले पर कॉलेज निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम में कहीं.
तांतनगर प्रखंड के तांतनगर गांव के बाटीगुटू स्थित टीले पर बन रहे फार्मेसी कॉलेज का निर्माण 11 करोड़ की लागत से हो रहा है. मॉडल फार्मेसी कॉलेज का शुक्रवार को भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया. विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि कॉलेज निर्माण होने से क्षेत्र एजुकेशन हब के रूप में विकसित होगा. यह कॉलेज कोल्हान की शान होगा. विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए सुविधाएं होंगी.
इस अवसर पर पूर्व मुखिया शैलेंद्र पुरती, हिरोमोरा पूर्ति, जवाहर बोयपाई, मुकेश बुड़ीउली, सुभाष बुड़ीउली, अन्नो गोप, अन्तू बिरूली, विश्वनाथ बाड़ा, उदय पुरती, निर्मल हेम्ब्रम, हमेन्द्र गोप, हरिचरण गोप आदि मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra