Chaibasa News : सैलानियों की पहली पसंद है मोंगरा नदी तट
प्रकृति की सुरम्य वादियों की गोद में बसा है मोंगरा नदी तट
संतोष कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर प्रखंड स्थित मोंगरा नदी तट ऐसा पिकनिक स्पॉट है जहां दिसंबर तथा जनवरी में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ती है. देवनदी तट पर स्थित यह पिकनिक स्पॉट ऐतिहासिक है. पिकनिक मनाने के लिए इस पिकनिक स्पॉट पर जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, झींकपानी समेत कई प्रखंडों से सैलानी पहुंचते हैं. सड़क मार्ग से जुड़े रहने के कारण सैलानियों की यह पहली पसंद है. नदी के रेतीले तट पर चट्टानों की लंबी श्रृंखला है जो सैलानियों को बरबस अपनी ओर खींच लेती है. वहीं तटीय भूमि पर हरे भरे छोटे-बड़े पौधों तथा दरख्तों की झुरमुट की शीतल छांव सैलानियों को तरोताजा कर देती है. ठंडी हवा का झोंका भी सैलानियों को पिकनिक के दौरान शीतलता प्रदान करती है. यहां के ग्रामीण पिकनिक मनाने वालों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.मोंगरा का ऐतिहासिक महत्व
कहा जाता है कि मोंगरा वह ऐतिहासिक गांव है जहां से सेरेंगसिया घाटी युद्ध के नायक पोटो हो, नारा हो सहित कई को गिरफ्तार किया गया था. बाद में जगन्नाथपुर स्थित बरगद पेड़ में लटकाकर फांसी दी गयी थी. मोंगरा के लोग बताते हैं कि सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो युद्ध हुआ था, उसकी रणनीति भी इसकी वैतरणी तट पर बनायी गयी थी. विद्रोही लड़ाके अक्सर यहीं बैठक करते थे.
ऐसे पहुंचें पर्यटन स्थल
जगन्नाथपुर के इंदिरा चौक से उत्तर दिशा के और मोंगरा जाने वाली सड़क से 4 किमी की दूरी पर स्थित है नदी. यहां तक पहुंचने का मार्ग बहुत ही सहज है. सड़क भी बहुत अच्छी बनी है. नदी के किनारे पानी की उपलब्धता के साथ ही यहां का वातावरण सैलानियों के लिए बेहद आकर्षक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है