Chaibasa News : लोक अदालत में 23 मामले निष्पादित, 16,750 रुपये का समायोजन

चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:16 AM

चाईबासा.जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इनमें 23 मामलों का निष्पादन और 16,750 रुपये का समायोजन हुआ. इस दौरान चाईबासा तथा चक्रधरपुर के न्यायालयों में 12 न्यायपीठों का गठन किया गया. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान मध्यस्थता से न्याय सुलभ बनाने के उद्देश्य से रेफरल जजों (न्यायिक पदाधिकारियों) के मध्य आवश्यक बैठक का आयोजन भी हुआ, इसका मुख्य उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से मामलों के निष्पादन को सुलभ और सहज बनाना था. चाईबासा व्यवहार न्यायालय में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायिक पदाधिकारियों योगेश्वर मणि, प्रथम जिला व सत्र न्यायाधीश सूर्य भूषण ओझा, द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष आनंद, तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार, चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, डालसा राजीव कुमार सिंह, रेलवे दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एंजिलिना नीलम मड़की, निबंधक सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिका सुप्रिया रानी तिग्गा, प्रथम श्रेणी सदर न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडेय, तथा चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में अंकित कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी और पैनल अधिवक्तगण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version