12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : कॉलेजों में एक साल देर से चल रहा सत्र, कक्षाएं नहीं चलतीं

टाटा कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संगठन की मासिक बैठक हुई

चाईबासा. चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संगठन की मासिक बैठक बुधवार को कॉलेज के एल्युमिनी एसोसिएशन कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य रणजीत प्रसाद मौजूद रहे. बैठक में महाविद्यालय की शैक्षिक समस्याओं से संबंधित 19 बिंदुओं पर परिचर्चा की गयी. सभी कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र लगभग एक साल विलंब से चल रहा है. पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षाएं पूरी नहीं होती हैं. परीक्षाएं स्वयं अध्ययन के आधार पर आयोजित की जाती हैं. यह विद्यार्थियों के लिए एक स्वस्थ अभ्यास नहीं है. कॉलेज की लाइब्रेरी में छात्रों की संख्या के हिसाब से किताबों की कमी है. क्षेत्रीय भाषा हो की किताबें न लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं, न बाजार में.

एमबीए व बीएड की पढ़ाई शुरू हो

एमबीए पाठ्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू किया जाना चाहिये. कॉलेजों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की रिक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाये. टाटा कॉलेज में बीएड फिर से शुरू किया जाये. रनिंग ट्रैक, हॉकी ग्राउंड, बास्केटबॉल और वालीबॉल कोर्ट के साथ विश्व स्तरीय फुटबॉल मैदान व कॉलेज परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाये, संकायों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने, बायोमीट्रिक जैसा सख्त तंत्र उपस्थिति प्रणाली लागू की जाये, सभी पुस्तकालय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहना चाहिए.

छात्रों के लिए न्यूनतम उपस्थिति 85 प्रतिशत हो

कॉलेज में सभी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, प्रकाश, इन्वर्टर, सुरक्षा गार्ड हों. छात्रों के लिए न्यूनतम उपस्थिति 85 प्रतिशत होनी चाहिए. छात्रावास कक्ष का आवंटन केवल अध्ययनरत छात्रों के लिए होना चाहिए. परिसर में रियायती दरों पर कैंटीन सुविधा स्थापित की जाये. परिसर के भीतर डिस्पेंसरी सुविधाएं हो, संकायों की ओर से प्रेरक, वाहक परामर्श की व्यवस्था हो.

कॉलेज परिसर में राजनीतिक गतिविधि पर अंकुश लगे

कॉलेज परिसर में राजनीतिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाये. महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण में समग्र सुधार किया जाये. क्लास के समय बच्चों को बाहर में घूमते नहीं दिखना चाहिए. इसके लिए कैंपस में अनुशासन बनाये रखना जरूरी है. कॉलेज कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड की बहाल होना चाहिए ताकि कैंपस के अंदर अनावश्यक तत्वों की इंट्री नहीं मिलनी चाहिए.

मौके पर कमांडेंट पीके जारिका, अधिवक्ता एमकेआरपी जोंको, बिरसा सिंकु, चैतन्य कुंकल, मानकी राय कुंकल, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार पूर्ति, सचिव प्रियथम पुरती, सच्चिदानंद प्रधान, यदुनाथ तियु, रमाय पुरती,चंद्रमोहन बिरुवा, बनमाली तामसोय, मनजीत बोयपाई, शीतल ज्योत्सना पूर्ति, प्रियंका पिंगुवा, जानकी सिंकु, तुराम बिरुवा, महोमी राॅय, रघुनाथ वीर बिरुवा समेत एसोसिएशन के सात शासी निकाय सदस्य एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें