14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जगन्नाथपुर विस : 27 बूथों पर 80% से अधिक वोटिंग

पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक वोटिंग की

-छह बूथों पर 37 से लेकर 50 फीसदी तक हुआ मतदान

Chaibasa News :

जगन्नाथपुर विधानसभा में इसमें 31 बूथ ऐसे थे, जहां 70% से अधिक वोटिंग हुई, जबकि 16 बूथों पर 80% से ज्यादा वोट डाले गये. इन बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक वोटिंग की है. ये सभी बूथ ग्रामीण इलाके के हैं. विधानसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रशासन की ओर से कुल 233 बूथ बनाये गये थे. मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू के बीच है. निर्दलीय प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की भरपूर कोशिश की है. इसके अलावा हर प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं. यही वजह है कि हर प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

छह बूथों पर सबसे कम वोटिंग

इस विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने 78.62% तक बम्पर वोटिंग की है, जबकि छह बूथों पर सबसे कम वोटिंग हुई है. बूथ संख्या 100 पर 37.81 %, बूथ संख्या 101 पर 43.55%, बूथ संख्या 102 पर 47.14%, बूथ संख्या 103 पर 42.72% , बूथ संख्या 104 पर 46.96% एवं बूथ संख्या 105 पर 50.79% ही वोटिंग हो सकी है. विधानसभा के 27 बूथों पर 80% से ज्यादा वोटिंग हुई है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौडदिघिया के बूथ संख्या 186 में 87.75% मतदान हुआ है. इस बूथ पर पुरुषों ने 89.29% एवं महिलाओं ने 86.42% वोटिंग की.

किस बूथ पर कितना प्रतिशत वोटिंग हुई

मतदान केंद्र बूथ संख्या मतदान प्रतिशत

उत्क्रमित मवि खासजामदा 70 61.17%

उत्क्रमित मवि बंबासाई 73 83.93%

उत्क्रमित मवि बुरुबोड़ता 74 80.18%

प्रावि बेतरकिया 89 80.41%

उत्क्रमित उवि मउदी 91 85.93%

मवि नोवामुंडी बाजार 93 81.94%

ब्लॉक मिशन नोवामुंडी 99 82.20%

उत्क्रमित मवि कुदामसदा 122 81.74%

प्रावि करंजिया 127 80.34%

प्रावि सारबिल 129 80%

उत्क्रमित मवि कादाजामदा 130 83.94%

उत्क्रमित मवि तोडांगहातु 140 82.41%

प्रावि सानंदा 144 82.78%

मवि सानंदा 145 82.04%

उत्क्रमित मवि बड़ानंदा 146 81.12%

उत्क्रमित मवि सरबिल 148 80.10%

प्रखंड संसाधन केंद्र भवन जगन्नाथपुर 152 81.23%

प्रावि पाताहातु 156 80.05%

मवि सुगीनंदा 178 81.43%

उत्क्रमित मवि झीरपाई 179 82.46%

उत्क्रमित मवि भनगांव 181 84.20%

उत्क्रमित मवि कलैइया 183 81.49%

राजकीय प्रावि गौडदीघिया नॉर्थ 186 87.75%

राजकीय प्रावि गौडदीघिया साउथ 187 85.91%

राजकीय प्रावि देवगांव नाॅर्थ 191 80.94%

प्रावि हादिवभंगा 2010 82.35%

उत्क्रमित मवि कोंदरकोड़ा 215 80.23%

आंकड़ें में जगन्नाथपुर विधानसभा की स्थितिकुल वोटर-1,98,579

पुरुष : 97087महिला : 101488

अन्य वोटर : 04कुल डाले गये वोट : 138548

पुरुष : 66431महिला : 72117

पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत : 68.41%

महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत : 71.03%

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें