Municipal Elections In Jharkhand : 41 हजार से अधिक वोटर चुनेंगे चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष व 23 वार्ड पार्षद
Municipal Elections In Jharkhand 2021, चक्रधरपुर न्यूज (शीन अनवर) : नगर निकाय चुनाव में चक्रधरपुर नगर परिषद के लिए 41185 मतदाता एक अध्यक्ष तथा 23 वार्ड पार्षद का चुनाव करेंगे. इनमें 20875 पुरुष, 20307 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निकाय का चुनाव इसी वर्ष होना है. इसलिए चुनाव की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है.
Municipal Elections In Jharkhand 2021, चक्रधरपुर न्यूज (शीन अनवर) : नगर निकाय चुनाव में चक्रधरपुर नगर परिषद के लिए 41185 मतदाता एक अध्यक्ष तथा 23 वार्ड पार्षद का चुनाव करेंगे. इनमें 20875 पुरुष, 20307 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निकाय का चुनाव इसी वर्ष होना है. इसलिए चुनाव की प्रशासनिक तैयारी की जा रही है.
नगर निकाय चुनाव में इस बार वार्डों के सीमांकन में कोई बदलाव नहीं होगा. झारखंड बनने के बाद चक्रधरपुर नगर परिषद का यह तीसरा चुनाव होगा. प्रथम चुनाव में 24 वार्ड थे और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव भी मतदान से मतदाताओं ने किया था. पहले चुनाव में अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित था, जबकि उपाध्यक्ष का पद सामान्य था. दूसरे चुनाव में अध्यक्ष का पद सामान्य कर दिया गया और उपाध्यक्ष का चयन वार्ड पार्षदों ने किया था. इस बार भी अध्यक्ष का पद सामान्य रहेगा और पिछली बार की तरह ही निर्वाचित वार्ड पार्षद उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. पिछले चुनाव में 23 वार्ड थे और इस बार भी 23 वार्ड ही रहेंगे.
23 वार्डों के लिए कुल 46 बूथ बनाए गए हैं. हर वार्ड में 2-2 बूथ होंगे. जिसका नंबर वार्ड नंबर के साथ जुड़ा होगा. वार्ड का जो-जो नंबर होगा वही बूथ का नंबर भी होगा. बस उसके साथ 1 और 2 जुड़ा होगा. सभी बूथों में मतदाता का विखंडीकरण कर दिया गया है. जिसकी मतदाता सूची भी अलग-अलग कर जारी कर दी गई है.
मतदान द्वारा एक अध्यक्ष और 23 वार्ड पार्षद का चुनाव मतदाता करेंगे. हर बूथ में मतदाता दो वोट डालेंगे. एक अध्यक्ष का तथा दूसरा अपने वार्ड पार्षद का चयन के लिए. निर्वाचित वार्ड पार्षद बाद में मिलकर गुप्त मतदान द्वारा उपाध्यक्ष का चयन करेंगे. इस तरह नगर परिषद बोर्ड में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 23 वार्ड पार्षद तथा एक कार्यपालक पदाधिकारी होंगे. पूरे निकाय क्षेत्र में मात्र तीन ही थर्ड जेंडर वोटर हैं. इनमें वार्ड संख्या 5 के बूथ संख्या 5/1, वार्ड 6 के बूथ संख्या 6/1 तथा वार्ड संख्या 20 के बूथ संख्या 20/1 में 1-1 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं.
Also Read: रांची में इस वर्ष भी नहीं निकली रथयात्रा, CM हेमंत सोरेन पहुंचे जगन्नाथ मंदिर, पूजा कर मांगी माफी
दंदासाई और बांग्लाटांड़ को मिला कर बनाये गये वार्ड 18 में सबसे अधिक मतदाता हैं. यहां कुल 2782 मतदाता हैं. सबसे कम मतदाता वार्ड संख्या 12 में हैं. यहां मात्र 500 वोटर हैं. गलत तरीके से सीमांकन होने के कारण मतदाताओं की संख्या में इतना भारी अंतर सामने आया है. वार्ड संख्या 18 को दो अलग-अलग मोहल्लों में दंदासाई और बांग्लाटांड़ के नाम पर अलग करना जरूरी है.
Also Read: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के पैतृक गांव के लिए हुईं रवाना, CM हेमंत सोरेन ने किया विदा
वार्ड वार मतदाता की संख्या
वार्ड/बूथ न. पुरुष महिला कुल
1/1 685 656 1341
1/2 599 512 1111
2/1 452 460 912
2/2 430 473 903
3/1 484 454 938
3/2 484 469 953
4/1 266 257 523
4/2 287 280 567
5/1 322 277 600
5/2 297 342 639
6/1 545 447 993
6/2 519 472 991
7/1 500 453 953
7/2 544 498 1042
8/1 478 451 929
8/2 491 439 930
9/1 527 479 1006
9/2 539 503 1042
10/1 642 595 1237
10/2 577 530 1107
11/1 487 443 930
11/2 509 472 981
12/1 153 178 331
12/2 158 172 330
13/1 198 180 378
13/2 167 172 339
14/1 393 394 787
14/2 412 440 852
15/1 494 476 970
15/2 473 489 962
16/1 532 567 1099
16/2 523 610 1133
17/1 459 415 874
17/2 483 453 936
18/1 720 658 1378
18/2 727 677 1404
19/1 500 450 950
19/2 504 440 944
20/1 450 448 899
20/2 485 500 985
21/1 347 404 751
21/2 354 395 749
22/1 403 413 816
22/2 386 462 848
23/1 446 484 930
23/2 444 468 912
कुल 20875 20307 41185
Posted By : Guru Swarup Mishra