Chaibasa News : आंगन में खाना पका रही महिला की गला रेतकर हत्या
मझगांव :मां के पास बैठी छह वर्षीय बेटी ने भागकर जान बचायी,महालीपोखर नीचे टोला की घटना
मझगांव.मझगांव थाना क्षेत्र की अंगरपदा पंचायत स्थित महालीपोखर नीचे टोला में आंगन में खाना पका रही महिला रायमुनी बुड़ीउली (44) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पत्नी के चीखने पर घर से निकलकर पति धनेश्वर बुड़ीउली बाहर आया. इस बीच अपराधियों से उसकी हाथापाई हो गयी. हालांकि, अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना गुरुवार शाम लगभग 6: 30 बजे की है. अज्ञात दो अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला पर हमला किया. वहीं, मां पर हुए जानलेवा हमला को देख छह वर्षीय बेटी डरकर पुराने घर की ओर भाग गयी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद परिजनों ने मझगांव थाना को सूचना दी. गुरुवार देर रात को इंस्पेक्टर वासुदेव मुंडा व सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार देर शाम शव को गांव में लाया गया है. जानकारी अनुसार, मझगांव पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
महिला समूह की सक्रिय सदस्य थी मृतका, घटना से आक्रोश
ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त छह वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ बैठी थी. वहीं, दूसरी बेटी के उसके पति खगेश्वर आंगन से कुछ दूर घर में पढ़ा रहे थे. मृतका महिला समूह की सक्रिय सदस्य थी. महिला का जेठ रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान हैं. घटना से ग्रामीणों व महिलाओं में आक्रोश है.
जैंतगढ़ : बाइक से गिरकर युवक की गयी जान, साथी गंभीर, रेफर
जैंतगढ़.चंपुआ से सटे रोरुआ ब्लाॅक अंतर्गत नागसरा गांव में बाइक के असंतुलित होने से एक युवक (फिरन गिरि) की मौत हो गयी. जबकि साथ में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, नागसरा गांव के दो युवक फिरन गिरि और मुकेश गिरि बाइक से कहीं जाने को निकले थे, तभी गांव के पास ही बाइक के संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने फिरन को जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर हालत में घायल मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया.
अचानक चल पड़ी खड़ी गाड़ी, डिवाइडर के पोल से टकरायी
गुवा. बड़बिल (ओडिशा) के किरीबुरु चौक के पास सड़क पर खड़ी सवारी गाड़ी (ओडी 02 सीवी 8023) अचानक लुढ़कते हुए रोड किनारे पोल से टकरा गयी. जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. दरअसल, बड़बिल-भद्रासाही मुख्य मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर चालक आसपास कुछ काम से गया था. थोड़ी देर बाद अचानक गाड़ी चल पड़ी और डिवाइडर के बीच पोल से टकरा गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर बड़बिल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया. लोगों के अनुसार, सवारी गाड़ी श्री मेटालिक प्लांट के कर्मियों को आने-जाने के लिए उपयोग में आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है