Chaibasa News : विभागों में पढ़ाई की व्यवस्था, कमरों की संख्या का लिया जायजा

नैक टीम ने किया नोवामुंडी कॉलेज का दो दिवसीय निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:54 PM

नोवामुंडी.नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की पीयर टीम दो दिवसीय दौरे पर नोवामुंडी कॉलेज पहुंची. टीम में चेयरपर्सन डॉ सुधीर गव्हाने, नैक पीयर टीम कोआर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ नेहरु व सदस्य प्रह्लाद गुरुराज तडासड शामिल थे. इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व कॉलेज की अध्यक्ष गीता कोड़ा उपस्थित थीं. निरीक्षण के पहले दिन टीम ने प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास सहित सभी शिक्षकों का पीपीटी प्रेजेंटेशन के बाद सभी विभागों में जाकर विभागाध्यक्ष से पूछताछ की. उन्होंने अलग-अलग विभागों में पढ़ाई की व्यवस्था, कमरों की संख्या, विद्यार्थियों व शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या, डिजिटल क्लास रूम, रिमेडियल क्लास रूम, लाइब्रेरी, ट्राइबल म्यूजियम, सिक रूम, रीडिंग रूम, सेमिनार हॉल, हॉस्टल, पेयजल, फीडिंग रूम, फ़ुटबॉल ग्राउण्ड, जीम,कॉलेज में बने सभी ब्लॉक, एनएसएस, सीसीए, सीसीटीवी ,कम्प्यूटर रूम, स्टाफ रूम, कार्यालय आदि का जायजा लिया. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने उनके समक्ष विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों से अलग-अलग कमरों में हुई बात

इस दौरान टीम ने शिक्षक-शिक्षकेत्तर, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, अविभावक, एल्युमनाई से अलग-अलग कमरों में बैठकर बातें की. निरीक्षण के दूसरे दिन टीम ने कॉलेज के नैक को-आर्डिनेटर कुलजिन्दर सिंह के पीपीटी प्रजेंटेशन के बाद कॉलेज के सेल संबंधित सभी विषयों पर शिक्षकों से जानकारी ली. वहीं, कॉलेज के आंबेडकर हॉल में टीम के चेयरपर्सन सुधीर गव्हाने की अध्यक्षता में एक्जिट मीटिंग में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास सहित सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी साथ उपस्थित हुए. डॉ सुधीर ने कहा कि सारंडा वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं, यह बड़ी बात है. इस शिक्षण संस्थान में मेहनत और नि:स्वार्थ भाव से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना समर्पण भाव को दर्शाता है. निकट भविष्य में इसका बेहतर परिणाम नजर आयेगा. मौके पर केयू के कॉर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार गोराई, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version