13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीबो गरीब बीमारी: आंखों से आंसू की जगह बहता है खून, डॉक्टर भी नहीं पता कर पा रहे वजह

कभी आपने ऐसा देखा है कि आंखों से आंसू की जगह खून की धारा बह रही हो. चाईबासा (मधुबाजार चौक) के नरेश कुमार सुल्तानिया (55) ऐसे ही शख्स हैं, जिनकी आंखों से आंसू की जगह खून की धारा बहती है

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में एक ऐसा शख्स है जिसकी आंखों से आंसू की जगह खून बहता है. जिसका नाम नरेश कुमार सुल्तानिया है. जिनकी उम्र 55 साल है. उन्हें यह अजीब बीमारी करीब 17 सालों से है. उनकी आंखों से कभी भी खून बहना शुरू हो जाता है. जब खून बहना बंद होता है, तब वह कोई काम नहीं कर पाते हैं.

आर्थिक तौर पर कमजोर नरेश कुमार सुल्तानिया इलाज कराने वेल्लोर गये, लेकिन वहां उनका इलाज नहीं हो सका. चिकित्सकों के लिए यह पहेली ही बनी रही. बिलासपुर अपोलो में भी इलाज हुआ, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया. एक माह में कई लीटर खून निकल जाता है, ऐसा दावा खुद श्री सुल्तानिया करते हैं.

 17 साल पहले आंख के सामने अंधेरा छाया और फिर बहने लगा खून

नरेश कुमार सुल्तानिया ने बताया कि करीब 17 साल पहले वह एक दिन बाइक चला रहे थे. इसी बीच उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया. उन्होेंने गाड़ी रोकी. इसके बाद अचानक से आंख में जिस तरह आंसू निकलता है, उसी तरह खून की धार बहने लगी. यह देख वह घबरा गये. इसके कुछ देर के बाद जब खून बंद हो गया, तब वह अपने घर गये. उन्होंने बताया कि एक मिनट तक आंख से खून बहने लगता है. उनकी दोनों हथेली भर जाती है. कई लीटर खून निकल जाता है.

 रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है यह : चिकित्सक

प्रख्यात नेत्र रोग चिकित्सक डॉ विभूति कश्यप ने बताया कि यह अनोखी बीमारी है. यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस है. इस बीमारी को ‘हिमोलेकेरिया’ कहा जा सकता है, जहां आंसू की जगह खून आता है. इसमें खून की धारा बहने का मामला है, तो यह टेस्ट करना होगा. यह अनोखा केस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें