Chaibasa News : ओडिशा के भुवनेश्वर शहर स्थित शिक्षा ””ओ”” अनुसंधान विश्वविद्यालय (एसओए विश्वविद्यालय) में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं कला उत्सव 2024 आयोजित हुआ. जिसमें एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी खूंटपानी (चाईबासा) की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पुरस्कार झारखंड की झोली में डाले. इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से 22 राज्यों ने भागीदारी की थी. इस कार्यक्रम में लोकल क्राफ्ट में एस्थर पूर्ति ने प्रथम स्थान, एक्सटेंपोर में प्रिंसेस गोडसोरा ने प्रथम स्थान, ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग में सोनारी बानरा ने तृतीय स्थान, शास्त्रीय संगीत गायन में सुष्मिता मार्डी ने तृतीय स्थान, स्कल्पचर में रोशनी कुमारी ने तृतीय स्थान व समूह प्रतियोगिताओं में विद्यालय की छात्राओं ने थिएटर में द्वितीय स्थान और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता मे सीनियर ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया. विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए आसरा संस्था के सचिव शिवकर पूर्ति ने हर्ष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है