12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : महिला कॉलेज की छात्राएं दिल्ली में युवा दिवस कार्यक्रम में लेंगी भाग

आदिवासी हो समाज व मानकी-मुंडा की पहल से बीएड परीक्षा की तिथि बढ़ेगी, कार्यक्रम 10 से

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय महिला कॉलेज के बीएड फोर्थ सेमेस्टर की छात्राएं राष्ट्रीय युवा दिवस-2025 के कार्यक्रम में अब भाग ले सकेंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के द्वारा संभवत: मंगलवार को बीएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा से संबंधित रिवाइज प्रोग्राम जारी किया जायेगा. इसकी जानकारी केयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने दी है. मालूम हो कि दिल्ली के युवा मंडपम में 10 से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस- 2025 का आयोजन किया गया है.

गुरुवार को आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष नरेश देवगम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मानकी मुंडा संंघ के केंद्रीय अध्यक्ष मानकी गणेश पाटपिंगुवा, महासभा के केंद्रीय संगठन सचिव सुभाष बारी व विजेता प्रतिभागी छात्रा अंजू तियु, रीना भारती सावैंया, पार्वती हेस्सा, सुषमा होनहागा, नमिता देवगम, कादम्बिनी कुंकल आदि ने कुलपति से कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया. उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को इस संबंध में आवश्यक पहल करने के लिए निर्देश दिया.

बीएड के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से होनी है

जानकारी के अनुसार, केयू के महिला कॉलेज बीएड विभाग के फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने सामूहिक आदिवासी नृत्य में जिला, प्रमंडल व राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. देश के सभी राज्यों से दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सर्वश्रष्ठ के रूप में चयनित 11 विधाओं के प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. चाईबासा के महिला कॉलेज की टीम को भी इसमें हिस्सा लेना था. लेकिन बीएड फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा के तिथि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पूर्व में जारी की गयी थी, जिसमें 9 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बीएड के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी. इस स्थिति में आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारियों ने पहल करते हुए इस परिस्थिति से सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी , मंत्री दीपक बिरुवा को भी अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें