Naxal News: झारखंड में भाकपा माओवादी की साजिश नाकाम, जंगल से दो आईईडी बम बरामद
Naxal News: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. पुलिस ने चाईबासा के जंगल से दो आईईडी बम बरामद किए हैं. उन्हें उसी स्थान पर सुरक्षा के लिहाज से नष्ट कर दिया गया.
Naxal News: चाईबासा-भाकपा माओवादी की साजिश झारखंड पुलिस ने नाकाम कर दी है. चाईबासा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जंगल से दो आईईडी बम बरामद किए हैं. उन्हें उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है. पिछले एक साल से इनके खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका से विडियाबेड़ा के बीच जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने पांच-पांच किलो का दो IED बम लगाया था. नक्सलियों के खिलाफ अभियान के क्रम में सुरक्षा बलों ने जंगल से इन्हें बरामद कर लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से उन्हें नष्ट कर दिया.
भाकपा माओवादी पर नकेल के लिए छापेमारी अभियान
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. इस सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN,11 BN की टीमों का संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
नक्सलियों के खिलाफ पिछले एक साल से चल रहा अभियान
भाकपा माओवादी के खिलाफ 10 अक्टूबर 2023 से संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईदा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेक्षा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावत्ती क्षेत्र तथा टोंटो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरख, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरू किया गया है. इस क्रम में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है.
Also Read: Jharkhand Cabinet: मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी
Also Read: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ममले में ईडी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्देश