Chaibasa News : गुवा में नक्सलियों ने साटे बैनर-पोस्टर, लोगों में दहशत
नक्सल प्रभावित लिंपुगा गांव से राइका, कुद्रझीर, जेटेया और लिंपुगा से दिरीबुरू पंचायत तक नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर से चुनाव का विरोध किया.
गुवा. गुवा थाना क्षेत्र के नक्सलियों प्रभावित लिंपुगा गांव से राइका, कुद्रझीर, जेटेया और लिंपुगा से दिरीबुरू पंचायत तक नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर से चुनाव का विरोध किया. बैनरों में लिखा है कि वोट मांगने आएंगे तो बीजेपी नेताओं को मार भगाना है. 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव वोट बहिष्कार करें. गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमेटी व जनता की जन सरकार निर्माण के लिए जनयुद्ध व जन आंदोलन को तेज करें. चुनाव के जरिए सरकार बदल कर जनता की बुनियादी समस्या का हल नहीं होता है. बुनियादी समस्या हल कराना है, तो व्यवस्था को बदलें. गांव-गांव से पुलिस कैंप अविलंब वापस करो. बिहार झारखंड स्पेशल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के माओवादी ने एलान किया है. गुवा थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर विभिन्न गांवों तक पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं. पुलिस ने अब तक बैनर पोस्टर को नहीं हटाया. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है