Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का फरमान, बैठक में शामिल हो युवा वर्ना काट देंगे हाथ-पैर

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के फरमान से ग्रामीण दहशत में हैं. नक्सलियों ने युवाओं को संगठन में शामिल होने का फरमान सुनाया है. साथ ही बैठक में शामिल नहीं होने पर हाथ-पैर काटने की धमकी दी है. नक्सलियों के इस फरमान के बाद कई युवा गांव से पलायन कर गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 10:16 AM

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली अपने संगठन विस्तार में जुट गये हैं. टाेंटो प्रखंड के टेंसेरा में पिछले चार-पांच दिनों से 40 से 50 नक्सली घूम रहे हैं. रात में घर-घर जाकर युवक और युवतियों को संगठन में शामिल होने का फरमान सुना रहे हैं. युवाओं को नक्सलियों की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं. नहीं पहुंचने पर हाथ काटने और पैर तोड़ने की धमकी दे रहे हैं. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. पिछले तीन दिनों में गांव के आधा दर्जन अधिक युवक-युवती पलायन कर दूसरे शहरों में मजदूरी के लिए चले गये हैं.

रात में घर-घर जाकर नक्सली दे रहे धमकी

एक ग्रामीण ने बताया कि तीन दिन पहले नक्सली रात में गांव में आये थे. घर-घर जाकर मीटिंग करने की बात कही. इसमें प्रत्येक घर से युवक-युवतियों को उपस्थित होना अनिवार्य बताया. मीटिंग में नहीं आने पर हाथ काटने और पांव तोड़ने की धमकी दी. इसके बाद युवा पलायन करने लगे हैं.

ग्रामीणों ने डर से टाल दी मागे पर्व की तिथि

नक्सलियों के इस फरमान के बाद से ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं. नक्सलियों के फरमान के बाद से टेंसरा गांव में मागे पर्व की तिथि टाल दी गयी है. ग्रामीणों का मानना है कि मागे पर्व के दौरान मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है. खान-पान का दौर चलता है. ऐसे में नक्सली धमक कर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

Also Read: घर बैठे दुनिया की सैर का लेना है अनुभव, तो रांची के अखौरी आनंद के ‘एक्सपिरियंस जोन’ से मिल रहा लाभ

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान : एसपी

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि टोंटो प्रखंड के टेंसरा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन नक्सलियों की उपस्थिति का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version