Chaibasa News : भतीजे ने चाचा की पत्थर से कूचकर हत्या की, गिरफ्तार
टोंटो थाना के नोगड़ा गांव का रहने वाला था मृतक, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल से शव बरामद किया
चाईबासा. टोंटो थाना के नोगड़ा गांव में पेड़ काटने के विवाद में जगदीश सिंकु ने अपने चाचा गोनो सिंकु (60) को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जंगल में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी जगदीश सिंकु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चितिरबिला जंगल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपी जगदीश सिंकु चितिरबिला गांव का रहनेवाला है तथा मृतक गोनो सिंकु नोगड़ा गांव का रहनेवाला था. दोनों एक ही परिवार से हैं. घटना रविवार रात की है. मृतक के चचेरे भाई ने जगदीश सिंकु पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
रविवार शाम को घर से निकले थे गोनो सिंकु, फिर नहीं लौटे
मृतक के पुत्र भगवान सिंकु ने बताया कि रविवार शाम को उसके पिता गोनो सिंकु घर से निकले, इसके बाद वापस नहीं आये. रात में घर नहीं आने पर उनकी खोजबीन की जा रही थी, परंतु नहीं मिले. इसके बाद सोमवार शाम को थाना में मामला दर्ज कराया. पुत्र ने पुलिस को बताया कि पांच दिसंबर से पहले भतीजा जगदीश सिंकु के साथ पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान जगदीश सिंकु और उसकी पत्नी ने धमकी दी थी. उसने संदेह व्यक्त किया कि उसका पिता की जगदीश सिंकु ने ही हत्या कर दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जगदीश सिंकु को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में गोनो सिंकु ने पत्थर से कूचकर हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि चाचा की हत्या कर शव को चितिरबिला जंगल में छिपा दिया है. मंगलवार सुबह में पुलिस ने जगदीश सिंकु की निशानदेही पर जंगल से शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी जगदीश सिंकु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भगवान सिंकु ने बताया कि जगदीश सिंकु के साथ पेड़ों का बंटवारा नहीं हुआ है. वह पेड़ों को काटकर बिक्री करता है. पेड़ बिक्री करने पर जब हिस्सा मांगा गया तो जगदीश झगड़ा करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है