टेल्को : बाइक से घर जा रहे युवक पर चापड़ से हमला, बाइक गायब
टेल्को : बाइक से घर जा रहे युवक पर चापड़ से हमला, बाइक गायब
फोटो- 14 मारपीट वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर संडे मार्केट के पास बाइक सवार युवक अभिषेक सिंह पर बदमाशों ने चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अभिषेक को पुलिस एमजीएम अस्पताल लेकर आयी. उसकी स्थिति नाजुक बताते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया. घटना मंगलवार की रात करीब 12 बजे की है. घायल के भाई विक्की सिंह ने बताया कि अभिषेक नामदा बस्ती का रहने वाला है. वह गोलमुरी में पलंग दुकान में काम करता है. जांच करने आयी पुलिस ने बताया कि मारपीट का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की के चक्कर में अभिषेक पर हमला किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है