चाईबासा/मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा स्थित छोटानागरा थाना के गांवों में एनआइए की 35 सदस्यीय टीम ने शनिवार को छापेमारी की. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, टीम ने नक्सल और क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर यह अभियान चलाया. टीम ने बालिबा, मरांगपोंगा और कोलायबुरू समेत अन्य गांवों में नक्सलियों के सहयोगियों के यहां छापेमारी की. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि टीम को कोई सफलता नहीं मिल पायी. जानकारी के मुताबिक, टीम के सदस्य सुबह ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांवों में घुसी. छापेमारी लगभग घंटे भर चली, जिसके बाद टीम लौट गयी. हालांकि इसमें एनआइए को कोई खास सफलता नहीं मिलने की सूचना है. गौरतलब है कि सारंडा क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत अन्य इनामी नक्सलियों के छिपे होने की सूचना थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है