प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के आरबीसी तिलोपदा में संचालित गर्ल्स छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग से 9 छात्राएं बीमार हो गयी. शुक्रवार को सभी 9 छात्राओं को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद डॉ नंदु होनहागा की देखरेख में सभी छात्राओं का उपचार शुरू किया गया. इलाज के बाद सभी छात्राओं की हालत सामान्य है. जानकारी के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के कारण छात्रावास की सातुई केराई (11), तुलसी सोय (14), नवरी भूमिज (16), रेशमी सुम्बरुई (13), चंदु सुम्बरुई (11), सोनजारी बोदरा (11), प्रशांति बोदरा (13), नेहा लागुरी (14) तथा रानी बोदरा (14) बीमार हो गयी. सभी बीमार छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक डॉ नंदु होनहागा ने कहा कि रात में छात्राएं कुछ अनपच वस्तु खायी होगी, इस कारण फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है