Chaibasa News : सोनुआ के लोंजो घाटी में अनियंत्रित होकर पिकअप पलटा, पुलिस अधिकारी समेत नौ जवान घायल
सर्च अभियान से लौट रहे थे सीआरपीएफ जवान, सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक जांच के बाद चक्रधरपुर रेफर
सोनुआ.पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना के लोंजो घाटी में बुधवार को सर्च अभियान से लौट रहा वाहन (पिकअप मैक्स) घुमावदार सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सीआरपीएफ के आठ जवान और जिला पुलिस के एक अधिकारी घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए घायल सात जवानों को चक्रधरपुर रेफर कर दिया गया. घायल जवानों में विकास साहू, सुनील लुगुन, सिशांत बरुवा, निरंजन बेन, एके टोप्पो, रायकांत पांडे, सोरेंग गणेश व एसआरसी दास शामिल हैं. वहीं, घायल जिला पुलिस अधिकारी आर हेंब्रम हैं. घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ के कमांडेंट चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
बीते कुछ दिनों से नक्सली गतिविधि बढ़ने से पोड़ाहाट जंगल के लोंजो क्षेत्र के नचलदा, केडाबीर, बिलायती टोला के जंगल व पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. अभियान के दौरान पिछले दिनों दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद से क्षेत्र में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. पूर्व में इसी घाटी में मतदाताओं को लेकर लौट रहा वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है