Chaibasa News : सोनुआ प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, बीडीओ को सौंपा आवेदन

सोनुआ प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने खोला मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:55 PM

सोनुआ. सोनुआ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सोमवार को बीडीओ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है. उप प्रमुख रचना महतो व पंसस सुंदर लाल महतो के नेतृत्व में 10 पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को अपना हस्ताक्षर किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव पत्र बीडीओ सोमनाथ उरांव को सौंपा. इससे पूर्व उप प्रमुख रचना महतो व पंसस सुंदर लाल महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में बैठक की. इसमें प्रमुख नंदनी सोय पर प्रखंड के विकास को लेकर रुचि नहीं लेने के गंभीर आरोप लगाये. इस दौरान पंसस ने प्रमुख पर योजना के चयन, क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने, अपने साथियों के प्रति निकृष्ट आचरण करने का भी आरोप लगाया. सदस्यों ने कहा प्रमुख नंदनी सोय के रहते क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. क्षेत्र के विकास के लिए नये प्रमुख का चयन अति आवश्यक है. बीडीओ से इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

सोनुआ में 15 पंचायत समिति सदस्य हैं

सोनुआ प्रखंड में प्रमुख समेत कुल 15 पंचायत समिति सदस्य हैं. इसमें देवांवीर पंचायत भाग के पंसस मधुसूदन सुरीन का निधन पिछले दिनों हो गया है. बीडीओ को सौंपे गये अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में उप प्रमुख रचना महतो, भालुरुंगी पंसस सुंदर लाल महतो के अलावा बालजोड़ी भाग एक के मानकी बोदरा, बालजोड़ी भाग दो के पुष्पेंद्र नायक, बारी भाग एक की कुंती दोंगो, बारी भाग दो की सुमित्रा कोड़ाह, पोड़ाहाट की नामसी कुई, गोविंदपुर के एस नायक, देवांवीर भाग दो की जानकी चाकी, बोयकेड़ा की फूलकुमारी बहंदा व आसनतलिया भाग एक की मायनो हांसदा ने हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version