विरोधी ताकतें लाख प्रयास कर ले, मुंह की खानी होगी : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चक्रधरपुर के झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार फिर एनडीए का सपना चकनाचूर होगा और इंडिया महागठबंधन सर्वाधिक सीट पर काबिज होकर फिर से सरकार बनाने में सफल होगा. विरोधी ताकतें लाख प्रयास कर ले, उन्हें मुंह की खानी होगी. महागठबंधन पहले भी मजबूत था, अभी भी है और आगे भी रहेगा. हमारी सरकार रांची से नहीं, गांवों से चलती है. हमने एक-एक गांव में सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारी को भेजकर गांव वालों को मान सम्मान दिया. झारखंड बनने के बाद एनडीए की सरकार ने राज्य को इतना गरीब कर दिया था कि लोग ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे. इसे हमने धीरे-धीरे गरीबी से बाहर निकाला है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को चक्रधरपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कही. वे यहां चक्रधरपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 साल से ऊपर की हर महिला को पेंशन देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया. हमारे गांव के लोग गरीब हैं. अपने कामों को करने के लिए कर्ज लेते हैं. हमने कर्ज के बोझ से ऊपर उठाया. सभी के बिजली बिल को माफ कर दिया. पहले बिजली नहीं बिल आता था. 200 यूनिट फ्री होने के बाद अब बिजली आयेगी और बिल कभी नहीं आयेगा. सीएम ने कहा कि पूरे देश के भाजपाई कौओं की तरह झारखंड में मंडरा रहे हैं. राज्य को बचाने के लिए हमने कोरोना काल में बलिदान दिया है. कोरोना काल में महिलाओं ने आगे बढ़कर सेवा दी. उसी वक्त हमने सोच लिया था कि महिलाओं को सम्मान देंगे. फिर मंईयां सम्मान योजना लाया. अभी एक हजार दे रहा हूं, सरकार बनी तो हर साल एक लाख रुपये देंगे. हमने किसानों का ऋण माफ कर दिया. सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया. उन्होंने कहा कि मतदान में समय कम है, निर्णय लें और राज्य में फिर से झामुमो की सरकार बनायें. हम राज्य का विकास कर रहे हैं और करते रहेंगे.सुखराम को दोबारा मौका दें, विकास जारी रहेगा
उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों की रक्षा करना, जल, जंगल, जमीन की हिफाजत करना झामुमो का इतिहास रहा है. हम पूरी मजबूती के साथ गांव-पंचायत और राज्य स्तर पर अधिकार पहुंचाने का काम किये हैं. श्री सोरेन ने कहा कि पिछले पांच साल में सुखराम उरांव ने काफी काम किये हैं. चक्रधरपुर की की समस्याओं को हमतक पहुंचाया. हमने उसका समाधान किया. इन्हें दोबारा मौका दें. विकास जारी रहेगा. सुखराम उरांव कल भी विधायक थे, आगे भी आपके सहयोग से रहेंगे. उनका काम ही आपके सहयोग से उन्हें फिर विधायक बनायेगा. समारोह को प्रत्याशी सुखराम उरांव, सोनाराम देवगम, रामलाल मुंडा, विजय सिंह सामड, अंबर राय चौधरी, दिनेश जेना समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है